मेहंदीपुर बालाजी (दौसा). जिले के मेहदीपुर बालाजी क्षेत्र के एक गांव से दिनदहाड़े स्कूटी सवारों ने 11 वर्षीय बालिका का अपहरण कर लिया था. जिसके बाद आरोपियों ने बालिका को जटवाड़ा के समीप स्थित एक होटल के पास छोड़ दियो था. जिसके बाद पुलिस ने बालिका को दस्तयाब कर लिया है. मंगलवार को घटना के कई दिन बाद भी पुलिस की ओर से आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया है.
जिससे बालिका के परिजनों व ग्रामीणों में रोष व्याप्त है. ग्रामीणों ने बालाजी थाना एसएचओ सुरेन्द्र शर्मा से आरोपी को तुरंत गिरफ्तार किए जाने की मांग की है. इस पर बालाजी थाना अधिकारी सुरेन्द्र शर्मा उदयपुरा गांव पहुंच कर लोगों से बात कर ग्रामीणों को आश्वस्त किया है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
बालाजी थानाधिकारी सुरेश शर्मा ने बताया कि आरोपी की पहचान कर ली गई है. पुलिस की ओर से कई टीमें बनाई हुई है और जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा. बता दें कि बालाजी थाना क्षेत्र के गांव उदयपुरा से दिन दहाड़े स्कूटी सवार ने 11 वर्षीय बालिका का अपहरण कर लिया था. जिसकी सूचना मिलने पर पुलिस व ग्रामीणों में खलबली मच गई.
पढ़ें: दौसा: मनरेगा में धांधली का आरोप लगाते हुए महिलाओं ने जिला परिषद पर किया प्रदर्शन
जिसके बाद पुलिस ने दौसा सहित आसपास के जिलों में नाकाबंदी करवाई है. पुलिस के दबाव में अपहरणकर्ता रात करीब 9 बजे के समीप बालिका को छोड़कर फरार हो गया. पुलिस के हाईवे गश्ती दल को बालिका एक होटल के समीप मिली. जिसके बाद बालिका को जटवाड़ा के समीप स्थित एक होटल के पास से दस्तयाब कर लिया गया.