दौसा. जिले के गेटोलाव रोड पर एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना प्रभारी मय जाब्ता मौके पर पहुंची और व्यक्ति की बॉडी को पुलिस टीम के सहारे जिला अस्पताल में पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
थाना प्रभारी ने जांच पड़ताल करते हुए व्यक्ति के शव की शिनाख्त की और परिजनों को इसकी सूचना दी. साथ ही एफएसएल टीम के माध्यम से घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए. वहीं मामले को लेकर थाना सदर थाना प्रभारी कृष्ण कुमार ने बताया कि शुक्रवार अल सुबह गेटोलाव रोड पर एक व्यक्ति का शव मिलने की सूचना मिली थी. घटनास्थल पर जाकर देखा तो गेटोलाव रोड पर एक व्यक्ति अचेत अवस्था में पड़ा था.
पुलिस टीम के सहारे अस्पताल में लाकर भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने उसे जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. मृतक व्यक्ति की पहचान राजेंद्र मीणा नामक युवक के रूप में हुई है. परिजनों का कहना है कि राजेंद्र मीणा अपने खेतों की रखवाली के लिए रोज शाम को घर जाता था, लेकिन शुक्रवार सुबह उसका शव पड़ा मिला है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.
पढे़ं- दिसंबर में होगा प्रदेश कार्यकारिणी का गठन, जनवरी में राजनीतिक नियुक्तियां : पायलट
एफएसएल की रिपोर्ट और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल पुलिस राजेंद्र मीणा की मृत्यु को लेकर मौन साधे हुए है. पुलिस का कहना है कि जांच रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है फिलहाल इस मामले में कुछ नहीं कहा जा सकता.