दौसा. जिले को जल्द ही ईसरदा बांध से पानी मिलने की संभावना है. जल स्वास्थ्य अभियांत्रिक एवं ऊर्जा मंत्री बीड़ी कल्ला ने कहा कि दौसा को ईसरदा से जल्दी पानी उपलब्ध करवाया जाएगा. जिसके तहत बांध की स्वीकृति जारी होकर कार्य शुरू करवा दिया गया है. जिले की सबसे बड़ी समस्या पानी की है जिसका जल्द समाधान होता नजर आ रहा है.
समस्याओं को लेकर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री बीड़ी कला ने कहा कि पूर्वी राजस्थान में पानी की समस्या को देखते हुए ईसरदा प्रोजेक्ट शुरु किया गया है. जहां तक पानी की सप्लाई का प्रश्न है उसके वितरण के लिए भी जल्दी ही हम कार्य योजना बनाकर वित्त विभाग को स्वीकृति के लिए भिजवा देंगे. हमें उम्मीद है कि बांध के बनकर तैयार होने से पहले पहले पानी सप्लाई काम भी शुरू हो जाएगा. जिससे कि हम दौसा जिले की मुख्य समस्या पानी का समाधान करने में कामयाब हो सकेंगे.
जल एवं ऊर्जा मंत्री बीड़ी कल्ला शुक्रवार को दौसा में गुजरात के पूर्व राज्यपाल पंडित नवल किशोर शर्मा के 95वें जन्मदिवस पर बोल रहे थे. उन्होंने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि दौसा विधायक मुरारी लाल मीणा और पूर्व मंत्री ब्रजकिशोर शर्मा ने दौसा जिले की पानी की समस्या के समाधान की मांग की है. इसके लिए जल्दी ईसरदा से दौसा जिले को पानी उपलब्ध करवाया गया है.