ETV Bharat / state

फुल एक्शन में दौसा पुलिस, होटल्स की जांच करने के बाद काटा चालान

दौसा में सोमवार को कोतवाली पुलिस पूरे एक्शन में नजर आई. जहां पुलिस ने सबसे पहले शहर के सभी होटलों की जांच की. जिसके बाद वाहन चालकों को जागरूक करने के लिए शहर के सभी चौराहों को बैरिकेडिंग कर सभी आने-जाने वाले वाहन चालकों को रोककर उनके वाहनों के दस्तावेज जांच किए गए.

दौसा पुलिस दिखी एक्शन में, Dausa police seen in action
एक्शन में दिखी दौसा पुलिस
author img

By

Published : Oct 19, 2020, 7:31 PM IST

दौसा. जिले की कोतवाली पुलिस ने शहर के लोगों को जागरूक करने के लिए सोमवार को एक अभियान चलाया. जिसके तहत पुलिस ने शहर में दिनभर उठापटक की. इस उठापटक के दौरान पुलिस ने शहर के सभी होटलों की जांच की. इस दौरान पुलिस ने सभी होटल संचालकों को निर्देश दिए कि होटलों में किसी तरह की अवैध गतिविधि संचालित नहीं होनी चाहिए. साथ ही जो भी व्यक्ति होटल में रुकने के लिए आए, उन्हें बिना आईडी कमरा ना दे.

एक्शन में दिखी दौसा पुलिस

इतना ही नहीं बाद में पुलिस ने वाहन चालकों को जागरूक करने के लिए शहर के सभी चौराहों को बैरिकेडिंग कर सभी आने-जाने वाले वाहन चालकों को रोककर उनके वाहनों के दस्तावेज जांच किए गए. साथ ही वाहनो की आरसी, इंश्योरेंस पॉलिसी सहित सभी दस्तावेजों की जांच कर पूर्ण संतुष्टि के बाद ही वाहनों को भेजा गया. वहीं इस दौरान जिनके पास पर्याप्त दस्तावेज नहीं थे, उन वाहनों का चालान भी काटा गया.

पढ़ेंः सीकर में दिव्यांगजनों ने दिया कोरोना वायरस से बचने का संदेश

कोतवाल सुगन सिंह ने बताया कि हाल ही में शहर के एक होटल में अवैध रूप से एक हाईटेक सेक्स रैकेट का पर्दाफाश हुआ है. जिसके चलते शहर के सभी होटलों को सख्त निर्देश दे दिए गए हैं कि किसी भी तरह की अवैध गतिविधि पाई गई, तो होटल संचालकों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी. इसके बाद वाहन चालकों को जागरूक करने के लिए अभियान चलाया गया. जिससे की वाहन चोरी पर कंट्रोल किया जा सके. वाहन चोरों में पुलिस का डर हो, इसके लिए सख्ती से सभी आने-जाने वाले वाहनों की जांच की जा रही है.

दौसा. जिले की कोतवाली पुलिस ने शहर के लोगों को जागरूक करने के लिए सोमवार को एक अभियान चलाया. जिसके तहत पुलिस ने शहर में दिनभर उठापटक की. इस उठापटक के दौरान पुलिस ने शहर के सभी होटलों की जांच की. इस दौरान पुलिस ने सभी होटल संचालकों को निर्देश दिए कि होटलों में किसी तरह की अवैध गतिविधि संचालित नहीं होनी चाहिए. साथ ही जो भी व्यक्ति होटल में रुकने के लिए आए, उन्हें बिना आईडी कमरा ना दे.

एक्शन में दिखी दौसा पुलिस

इतना ही नहीं बाद में पुलिस ने वाहन चालकों को जागरूक करने के लिए शहर के सभी चौराहों को बैरिकेडिंग कर सभी आने-जाने वाले वाहन चालकों को रोककर उनके वाहनों के दस्तावेज जांच किए गए. साथ ही वाहनो की आरसी, इंश्योरेंस पॉलिसी सहित सभी दस्तावेजों की जांच कर पूर्ण संतुष्टि के बाद ही वाहनों को भेजा गया. वहीं इस दौरान जिनके पास पर्याप्त दस्तावेज नहीं थे, उन वाहनों का चालान भी काटा गया.

पढ़ेंः सीकर में दिव्यांगजनों ने दिया कोरोना वायरस से बचने का संदेश

कोतवाल सुगन सिंह ने बताया कि हाल ही में शहर के एक होटल में अवैध रूप से एक हाईटेक सेक्स रैकेट का पर्दाफाश हुआ है. जिसके चलते शहर के सभी होटलों को सख्त निर्देश दे दिए गए हैं कि किसी भी तरह की अवैध गतिविधि पाई गई, तो होटल संचालकों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी. इसके बाद वाहन चालकों को जागरूक करने के लिए अभियान चलाया गया. जिससे की वाहन चोरी पर कंट्रोल किया जा सके. वाहन चोरों में पुलिस का डर हो, इसके लिए सख्ती से सभी आने-जाने वाले वाहनों की जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.