दौसा. राज्य सरकार ने किसान कल्याण कोष के नाम पर 2 फीसदी का अतिरिक्त टैक्स लगाया है. जिससे नाराज होकर व्यापारियों ने पिछले 5 दिन से मंडी में हड़ताल कर रखी है. जिसके चलते दौसा कृषि उपज मंडी को पिछले 5 दिन में 15 करोड़ के राजस्व का नुकसान हुआ है. वहीं जिले की बात करें तो पूरे जिले की मंडियां बंद होने से 60 करोड़ के राजस्व का नुकसान होना बताया जा रहा है.
जिसके चलते दौसा कृषि उपज मंडी के अध्यक्ष राकेश चौधरी के नेतृत्व में व्यापारियों ने सोमवार को दौसा विधायक मुरारीलाल मीणा को राज्य सरकार के नाम ज्ञापन सौंप कर सरकार के लगाए गए 2 फीसदी टैक्स को वापस हटवाने की मांग की है. इस पर व्यापार एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश चौधरी ने बताया कि सरकार ने किसान कोष के नाम पर भार बढ़ा दिया है. जिससे व्यापारियों और किसानों दोनों का ही नुकसान है. इसलिए जिले के सभी व्यापारी इसका विरोध कर रहे हैं.
ये पढ़ें- मजदूरों के लिए मसीहा बने दौसा पुलिस के जवान, तीन दिन से भूखे श्रमिकों को खिलाया खाना
वहीं दौसा विधायक मुरारीलाल मीणा को ज्ञापन सौंपकर सरकार से अतिरिक्त टैक्स को हटाने की मांग की गई है. इस पर विधायक मुरारी लाल मीणा ने बताया कि लॉकडाउन के कारण व्यापारी और किसान दोनों ही लोग परेशान हैं. ऐसे में सरकार ने अतिरिक्त टैक्स लागू कर किसानों और व्यापारियों की परेशानी को और बढ़ा दी है.