दौसा. लॉकडाउन के चलते पैदल ही अपने प्रदेशों की ओर लौट रहे मजदूरों की मदद के लिए अब पुलिस के जवान भी आगे आने लगे हैं. इसी कड़ी में दौसा की दुब्बी चौकी पुलिस ने हाइवे पर पैदल घर की ओर लौट रहे मजदूरों को बैठा कर खाना खिलाया.
गुजरात के सूरत से बिहार पैदल निकले मजदूर संदीप ने बताया कि पिछले 3 दिन से भूखे पेट चिलचिलाती धूप में पैदल चल रहे थे. किसी दुकान से कुछ बिस्किट मिल जाए तो वह ही खाकर अपना पेट भर रहे थे. लेकिन नैशनल हाईवे पर दुब्बी पुलिस चौकी के जवानों ने उन्हें बैठाकर भरपेट खाना खिलाया. जिसको लेकर वह पुलिस का धन्यवाद और आभार जता रहे हैं.
पढ़ें: SPECIAL: आग बुझाते ही नहीं, पेट की 'आग' को शांत भी करते हैं फायर फाइटर्स
वहीं दुब्बी चौकी प्रभारी तेज सिंह ने बताया कि धूप में कुछ मजदूर चौकी के बाहर पेड़ के नीचे बैठे थे. जब उनसे पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि वह सूरत से अपने घरों की ओर जा रहे हैं. तेज धूप में वे लोग भूखे ही यात्रा करने को मजबूर हैं. पिछले 3 दिन से उन्होंने खाना नहीं खाया है. ऐसे में हमनें अपने साथी पुलिसकर्मी बनवारीलाल गुर्जर के सहयोग से चौकी पर ही खाना बनवाकर सभी लोगों को खिलाया.