दौसा. जिले में आए दिन होने वाले टिड्डी टेरर को खत्म करने के लिए जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने जिला स्तरीय कृषि अधिकारियों की बैठक ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए. इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार से ड्रोन कैमरा उपलब्ध करवाने की मांग भी की.
दरअसल, बुधवार की रात दौसा जिले के डीडवाना गांव में टिड्डियों ने पड़ाव डाला, जिससे डीडवाना व इसके आसपास के क्षेत्र में मूंगफली व बाजरे की फसल को भारी नुकसान हुआ है. जैसे ही टिड्डी दल के पड़ाव डालने की सूचना कृषि विभाग को मिली तो कृषि विभाग की टीम मौके पर पहुंची और रात भर टिड्डी नष्ट करने के लिए ऑपरेशन चलाया गया.
लगातार हो रहे टिड्डी के हमलें को देखते हुए जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी भी पूरी तरह सक्रिय हो गए है. उन्होंने गुरुवार को कृषि अधिकारियों की बैठक लेते हुए अधिक से अधिक संसाधन जुटाने के लिए अधिकारियों को पाबंद किया. साथ ही राज्य सरकार से दौसा जिले के लिए ड्रोन उपलब्ध कराने की मांग भी रखी है. जिला कलेक्टर चतुर्वेदी ने कहा कि वैसे तो टिड्डियों का मूवमेंट पूरे राजस्थान में देखा जा रहा है, लेकिन जिन जिलों में टिड्डियों का पड़ाव होता है उनमें दौसा जिला भी शामिल है.
यह भी पढ़ें : RAS भर्ती परीक्षा 2018 में एमबीसी का 5 प्रतिशत आरक्षण लागू, 34 पद बढ़ाए
उन्होंने कहा कि टिड्डियों के हमले से किसानों की फसल बर्बाद हो रही है. ऐसे में कृषि विभाग के प्रयास लगातार जारी हैं, लेकिन उनको और बेहतरीन बनाने के लिए हमने राज्य सरकार से ड्रोन कैमरे की मांग की है. उन्होंने कहा कि आवश्यक संसाधनों को जुटाकर हम टिड्डी दल का मुकाबला करने के लिए पूरी तरह प्रयासरत हैं.