दौसा. कोरोना की दूसरी लहर का संक्रमण दिन-ब-दिन तेजी से बढ़ता गया और जिले में हजारों की तादाद में लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ गए. ऐसे में जिला प्रशासन ने जन अनुशासन पखवाड़े की पालना करवाने का भी पूरा प्रयास किया, लेकिन उसके बावजूद भी जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ता गया. इसके पीछे मुख्य वजह रही कि ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में बंपर शादियां. लॉकडाउन के दौरान हजारों की तादाद में लोग शादियों में इधर-उधर निकले, जिसकी वजह से कोरोना संक्रमण तेजी से फैलता गया.
प्रशासन की सख्ती के बाद भी लोगों ने शादियों में कोरोना गाइडलाइन की पालना नहीं की, जिसकी वजह से हजारों लोग जिले में कोरोना पॉजिटिव हो गए. प्रतिदिन सैकड़ों की तादाद में लोग जिले में कोरोना पॉजिटिव आ रहे हैं. ऐसे में जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वह घर-घर जाकर समझाया कि कोरोना महामारी को देखते हुए हमें शादियों को स्थगित कर देना चाहिए, जिससे कि हमें इस कोरना महामारी की चेन तोड़ने में सफलता हासिल हो.
यह भी पढ़ें- बिजली बिल में विलंब और स्थाई शुल्क वसूलने के खिलाफ भाजपा, कहा- 3 महीने का बिल माफ करें सरकार
जिला कलक्टर पीयूष समारिया ने बताया कि शादियों में लोगों की आवाजाही की वजह से जिले में कोरोना बढ़ा है. ऐसे में हमने शादियां रोकने के लिए लोगों से समझाइश के प्रयास किए. जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की टीम बनाकर जिले में करने वाले शादी समारोह पर लोगों को घर-घर जाकर उनको समझाया और कोरोना महामारी के बारे में जानकारी दी और इसके पॉजिटिव परिणाम भी आए. अब तक तकरीबन लोगों ने 250 से अधिक शादियों को स्थगित कर दिया गया और आगे भी प्रशासन के प्रयास जारी है. लोगों को समझाइश की जा रही है और बेहतरीन परिणाम आ रहे हैं.