दौसा. जिले के बांदीकुई थाना क्षेत्र के आभानेरी गांव में कुछ दिनों पूर्व युवक ने घर में सो रही मां और बड़े भाई पर जानलेवा हमला कर दिया. घटना में मां गंभीर रूप से घायल हो गई जबकि बड़े भाई की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. अस्पताल में भर्ती मां को गंभीर अवस्था में जयपुर के एसएमएस हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया गया. इस मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
आरोपी का छोटा भाई है जिसने अपने बड़े भाई को मल्टीमीडिया मोबाइल व मोटरसाइकिल नहीं देने और उसकी शादी में बाधा बनने की वजह से मौत के घाट उतार दिया. आभानेरी गांव में 29 अगस्त की रात को अज्ञात हमलावर के द्वारा मां-बेटे पर हमले के मामले में सोमवार को बड़ा खुलासा हुआ है. इस घटनाक्रम में मांगीलाल नामक युवक की हत्या हो गई थी और उसकी मां गंभीर रूप से घायल हुई थी. इस पूरी वारदात को अंजाम देने वाला कोई और नहीं जबकि मृतक मांगीलाल का सगा भाई ही था.
यह भी पढ़ें: टुकड़ों में मिले शव मामले का खुलासा...सामने आया ये खौफनाक सच
दौसा एसपी मनीष अग्रवाल ने प्रेस वार्ता कर बताया कि लालाराम प्रजापत नाम का युवक भाई मांगीलाल से ईर्ष्या करता था. भाई के पास बाइक थी जो लालाराम को नहीं दी जाती थी. भाई के पास एंड्रॉयड फोन भी था. बड़ा भाई कम पढ़ा लिखा था जिस कारण उसकी शादी होने में दिक्कत आ रही थी इसके चलते छोटे भाई लालाराम की भी शादी नहीं हो पा रही थी. ऐसे में वह अपने भाई मांगीलाल से ईर्ष्या करने लगा.
29 अगस्त की रात को घर में कुल्हाड़ी से वार कर अपने भाई की हत्या कर दी. घटनाक्रम के बाद पुलिस को कुल्हाड़ी घर के समीप ही मिली. पुलिस को घर के किसी सदस्य पर ही शक था. जांच में पुलिस का शक सही निकला जिसके बाद पुलिस ने आरोपी लालाराम को उसके भाई की हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है.