ETV Bharat / state

बिजली विभाग की लापरवाही से लगी आग, लाखों रुपए की कड़वी जलकर खाक - fodder ashes of millet

दौसा में बिजली विभाग की लापरवाही के चलते किसानों की लाखों रुपए की बाजरे की कड़वी जलकर राख हो गई. ट्रांसफार्मर से हुए शॉर्ट सर्किट में से लगी आग में किसानों की तकरीबन 45 ट्रॉली बाजरे की कड़वी जलकर राख हो गई.

Electricity Department Negligence, कड़वी जलकर राख
बाजरे की कड़वी जलकर राख
author img

By

Published : Oct 19, 2020, 12:59 PM IST

दौसा. बिजली विभाग की लापरवाही के चलते जिले में एक और बड़ी घटना सामने आई है. जहां विभाग की लापरवाही के चलते किसानों की लाखों रुपए की बाजरे की कड़वी जलकर राख हो गई. रविवार शाम को ट्रांसफार्मर से हुए शॉर्ट सर्किट से लगी आग में किसानों की तकरीबन 45 ट्रॉली बाजरे की कड़वी जलकर राख हो गई.

बाजरे की कड़वी जलकर राख

जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत चौबड़ीवाला की दुड़की गांव में रविवार दोपहर अचानक ट्रांसफार्मर से उठी आग की चिंगारी से करीब 45 ट्रॉली कड़वी जलकर राख हो गई. गांव में ट्रांसफर से चिंगारी गिरने से उसके नीचे उगी खरपतवार में आग लग गई. तेज हवा के चलते आग खरपतवार से करीब 60 मीटर दूर रखी कड़वी के ढेर तक जा पहुंची. देखते ही देखते आंखों के सामने करीब 45 ट्रॉली कड़वी जलकर राख हो गई.

आग लगने के तुरंत बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना विद्युत निगम को देकर सप्लाई बंद करवाई और बांदीकुई कंट्रोल रूम को सूचना दी. ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक आग ने पूरी कड़वी को जलाकर राख कर दिया था. ग्रामीणों का कहना है कि ट्रांसफार्मर से लंबे समय से चिंगारियां निकल रही थी. जिसकी सूचना कई बार बिजली विभाग को दी, लेकिन विभाग की लापरवाही के चलते इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया. जिसका खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ा.

पढ़ेंः झुंझुनू: मामूली‌ कहासुनी को लेकर दो पक्षों झड़प, एक की मौत

किसानों की कड़ी मेहनत की कमाई राख में तब्दील हो गई. ग्रामीणों का कहना है कि जिला मुख्यालय पर कई उच्च अधिकारियों को सूचना देने के बाद भी दौसा से दमकल नहीं पहुंची. ऐसे में बांदीकुई से आई दमकल में पानी खत्म हो गया. बांदीकुई से आई एक दमकल में कई बार पानी भर के आग पर काबू पाने का प्रयास किया. जिससे कि काफी समय लगा तब तक कभी पूरी तरह जलकर राख हो गई.

दौसा. बिजली विभाग की लापरवाही के चलते जिले में एक और बड़ी घटना सामने आई है. जहां विभाग की लापरवाही के चलते किसानों की लाखों रुपए की बाजरे की कड़वी जलकर राख हो गई. रविवार शाम को ट्रांसफार्मर से हुए शॉर्ट सर्किट से लगी आग में किसानों की तकरीबन 45 ट्रॉली बाजरे की कड़वी जलकर राख हो गई.

बाजरे की कड़वी जलकर राख

जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत चौबड़ीवाला की दुड़की गांव में रविवार दोपहर अचानक ट्रांसफार्मर से उठी आग की चिंगारी से करीब 45 ट्रॉली कड़वी जलकर राख हो गई. गांव में ट्रांसफर से चिंगारी गिरने से उसके नीचे उगी खरपतवार में आग लग गई. तेज हवा के चलते आग खरपतवार से करीब 60 मीटर दूर रखी कड़वी के ढेर तक जा पहुंची. देखते ही देखते आंखों के सामने करीब 45 ट्रॉली कड़वी जलकर राख हो गई.

आग लगने के तुरंत बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना विद्युत निगम को देकर सप्लाई बंद करवाई और बांदीकुई कंट्रोल रूम को सूचना दी. ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक आग ने पूरी कड़वी को जलाकर राख कर दिया था. ग्रामीणों का कहना है कि ट्रांसफार्मर से लंबे समय से चिंगारियां निकल रही थी. जिसकी सूचना कई बार बिजली विभाग को दी, लेकिन विभाग की लापरवाही के चलते इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया. जिसका खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ा.

पढ़ेंः झुंझुनू: मामूली‌ कहासुनी को लेकर दो पक्षों झड़प, एक की मौत

किसानों की कड़ी मेहनत की कमाई राख में तब्दील हो गई. ग्रामीणों का कहना है कि जिला मुख्यालय पर कई उच्च अधिकारियों को सूचना देने के बाद भी दौसा से दमकल नहीं पहुंची. ऐसे में बांदीकुई से आई दमकल में पानी खत्म हो गया. बांदीकुई से आई एक दमकल में कई बार पानी भर के आग पर काबू पाने का प्रयास किया. जिससे कि काफी समय लगा तब तक कभी पूरी तरह जलकर राख हो गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.