ETV Bharat / state

दौसा : जेल में पहुंचा कोरोना संक्रमण, 3 दिन में 107 कैदी मिले पॉजिटिव...मचा हड़कंप - दौसा में कोरोना

दौसा जिले में कोरोना (Coronavirus in Dausa) अब जेल में कैदियों को भी संक्रमित कर रहा है. श्यालावास जेल में पिछले तीन दिन में करीब 107 कैदी पॉजिटिव मिले हैं, जबकि 130 कैदियों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है. इससे जेल स्टाफ में हड़कंप मचा हुआ है.

coronavirus in dausa, coronavirus in rajasthan, dausa news
दौसा जिले में कोरोना अब जेल में कैदियों को भी संक्रमित कर रहा है.
author img

By

Published : Nov 5, 2020, 3:58 PM IST

दौसा. दौसा जिले में कोरोना (Coronavirus in Dausa) का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब तक 1700 से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं. वहीं, अब कोरोना वायरस जेल में कैदियों को भी संक्रमित कर रहा है. श्यालावास जेल में पिछले तीन दिन में करीब 107 कैदी पॉजिटिव मिले हैं. जबकि 130 कैदियों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है. इससे जेल स्टाफ में हड़कंप मचा हुआ है. अन्य कैदियों के साथ जेल स्टाफ की भी जांच की जा रही है. गुरुवार को 28 बंदियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है.

यह भी पढ़ें: जयपुर में मुस्लिम मेयर की पैरवी को लेकर वकील और बार संघों के अध्यक्ष आमने-सामने

107 कैदियों की रिपोर्ट पॉजिटिव...

पिछले 3 दिनों में दौसा के केंद्रीय कारागार में 107 कैदियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इधर 130 कैदियों की कोरोना रिपोर्ट आना बाकी है. ऐसे में चिकित्सा प्रशासन और जेल प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है.

यह भी पढ़ें: राजस्थान में पटाखे बेचने और खरीदने पर प्रतिबंध, उल्लंघन करने पर होगी सख्त कार्रवाई

सीएमएचओ पहुंचे केंद्रीय कारागार...

जेल में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बीके बजाज भी केंद्रीय कारागार पहुंचे और व्यवस्थाओं का जायजा लिया. उन्होंने कोरोना संक्रमित कैदियों को अलग-अलग आइसोलेट करने के निर्देश दिए. बता दें कि दौसा जिले में अब तक 1760 लोग कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं. हालांकि, 1500 कोरोना मरीज रिकवर भी हुए हैं.

दौसा. दौसा जिले में कोरोना (Coronavirus in Dausa) का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब तक 1700 से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं. वहीं, अब कोरोना वायरस जेल में कैदियों को भी संक्रमित कर रहा है. श्यालावास जेल में पिछले तीन दिन में करीब 107 कैदी पॉजिटिव मिले हैं. जबकि 130 कैदियों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है. इससे जेल स्टाफ में हड़कंप मचा हुआ है. अन्य कैदियों के साथ जेल स्टाफ की भी जांच की जा रही है. गुरुवार को 28 बंदियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है.

यह भी पढ़ें: जयपुर में मुस्लिम मेयर की पैरवी को लेकर वकील और बार संघों के अध्यक्ष आमने-सामने

107 कैदियों की रिपोर्ट पॉजिटिव...

पिछले 3 दिनों में दौसा के केंद्रीय कारागार में 107 कैदियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इधर 130 कैदियों की कोरोना रिपोर्ट आना बाकी है. ऐसे में चिकित्सा प्रशासन और जेल प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है.

यह भी पढ़ें: राजस्थान में पटाखे बेचने और खरीदने पर प्रतिबंध, उल्लंघन करने पर होगी सख्त कार्रवाई

सीएमएचओ पहुंचे केंद्रीय कारागार...

जेल में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बीके बजाज भी केंद्रीय कारागार पहुंचे और व्यवस्थाओं का जायजा लिया. उन्होंने कोरोना संक्रमित कैदियों को अलग-अलग आइसोलेट करने के निर्देश दिए. बता दें कि दौसा जिले में अब तक 1760 लोग कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं. हालांकि, 1500 कोरोना मरीज रिकवर भी हुए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.