दौसा. जिले में चोरों ने एक राजकीय उच्च माध्य विद्यालय को अपना निशाना बनाया. चोर स्कूल के दो कमरों का ताला तोड़कर उसमें रखे कंप्यूटर, इन्वर्टर, प्रिंटर सहित पोषाहार में से दो कट्टे अनाज, दो कट्टे चावलों के ले गए. इतना ही नहीं, अक्षय पेटिका को तोड़कर उसमें रखी नकदी भी चुरा ले गए.
मामला जिले के बांदीकुई उपखंड के बसवा थाना क्षेत्र का है, जहां सेठ बंशीधर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में मंगलवार रात्रि को चोर ताला तोड़कर हाथ साफ कर गए. घटना का पता तब चला, जब बुधवार सुबह सफाईकर्मी विद्यालय में सफाई करने पहुंचा. विद्यालय के कमरों के ताले टूटे पड़े देखकर सफाईकर्मी ने प्रिंसिपल को फोन कर घटना की जानकारी दी. घटना की सूचना मिलते ही प्रिंसिपल सुरेश कुमार जांगिड़ मौके पर पहुंचे. विद्यालय के टूटे ताले देखकर चोरी हुए सामान का जायजा लिया.
पढ़ें: जयपुर: बेखौफ अपराधियों ने बंदूक की नोक पर व्यक्ति से लूट लिए 46 लाख रुपए
सूचना पर बसवा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची. प्रिंसिपल सुरेश कुमार जांगिड़ ने बताया कि मंगल मंगलवार रात्रि को चोरों ने विद्यालय पर धावा बोलते हुए विद्यालय में रखे कंप्यूटर, प्रिंटर इन्वर्टर, बैटरी सहित पोषाहार में रखे दो कट्टे चावल दो कट्टे अनाज, अक्षय पेटीका का ताला तोड़कर उसमें से नगदी निकाल कर ले गए. इस मामले में बसवा थाने में शिकायत दे दी. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.