दौसा. मेंहदीपुर बालाजी में एक पार्किंग में शुक्रवार को अचानक आग लग गई. जिससे दो कार सहित एक बाईक जल गई. पुलिस और आस-पास धर्मशाला संचालकों ने ग्रामीणों की मदद से पानी के टैंकर के जरिए आग पर काबू पाया.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पार्किंग मे खड़ी एक कार से अचानक धुआं और आग लपटें उठने लगी. आग ने पास में खड़ी एक कार और बाइक को भी चपेट में ले लिया. पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया. लेकिन, आग की चपेट में आने से दो कार और एक बाइक जलकर खाक हो गई.
इस दौरान गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई. पार्किंग में और भी गाड़ियां खड़ी थी. लेकिन, समय रहते आग पर काबू पाने के चलते बड़ा हादसा टल गया.