ETV Bharat / state

दौसा में भाजपा कार्यकर्ताओं की पुलिस से झड़प, राजकार्य में बाधा डालने व पिस्तौल छीनने के आरोप में मामला दर्ज - कार्यकर्ताओं ने की पिस्तौल छीनने की कोशिश

BJP workers clash with police in Dausa, दौसा में भाजपा कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प का मामला सामने आया है. साथ ही पुलिस ने भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ राजकार्य में बाधा डालने और पिस्तौल छीनने के आरोप में मामला दर्ज किया है.

BJP workers clash with police in Dausa
BJP workers clash with police in Dausa
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 24, 2023, 5:56 PM IST

दौसा एसपी वंदिता राणा

दौसा. राजस्थान में चुनाव प्रचार का शोर 23 नवंबर को थम गया, लेकिन प्रचार थमने के साथ ही अब तकरार की घटना सामने आई है. इसी बीच गुरुवार को जिले के लालसोट से भाजपा कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प हुआ है. लालसोट उपखंड के मंडावरी थाने में पुलिस के जवानों और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच धक्का मुक्की हुई. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुलिसकर्मी से हथियार छीनने की कोशिश की. भाजपा प्रत्याशी की तरफ से अज्ञात लोगों पर पथराव करने का मामला दर्ज कराया गया है. वहीं, पुलिस ने भाजपा कार्यकर्ताओं पर राजकार्य में बाधा डालने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज किया है.

भाजपा कार्यकर्ताओं ने की पिस्तौल छीनने की कोशिश : मामले में लालसोट के एडिशनल एसपी रामचंद्र सिंह ने बताया '' भाजपा कार्यकर्ता और पुलिस के बीच झड़प हुई थी, जिसमें भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ राजकार्य में बाधा का मुकदमा दर्ज किया गया है. वहीं, भाजपा प्रत्याशी की ओर से अज्ञात लोगों के खिलाफ उन पर हमला करने का मामला दर्ज कराया गया है. झड़प के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुलिसकर्मी से पिस्तौल छीनने की भी कोशिश की थी. इस पूरे मामले की जांच की जा रही है.''

इसे भी पढ़ें - दौसा: अवैध बजरी खनन में लिप्त 5 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर, दो गिरफ्तार

वहीं, मामले में दौसा एसपी वंदिता राणा ने बताया ''कुछ लोग गाड़ी पर पथराव की सूचना पर थाने आए थे. इस दौरान थाने के पुलिसकर्मी ने वीडियो बनाने के लिए फोन निकाला तो कुछ लोग पुलिसकर्मी से उलझ गए और फोन छीन लिया. उसके बाद पुलिसकर्मी की पिस्तौल छीनने की कोशिश की गई. इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है. साथ ही पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी.''

जानें पूरा मामला : दरअसल, लालसोट से भाजपा प्रत्याशी रामविलास मीणा 23 नवंबर की रात करीब साढ़े 9 बजे अपनी कार से जनसंपर्क के लिए क्षेत्र के किशोरपुरा गांव की ओर जा रहा थे. इस दौरान किशोरपुरा में बंदे की पाल के पास अचानक दो गाड़ियों में बैठकर अज्ञात लोग आए, जिन्होंने लाठी-डंडों और पत्थरों से गाड़ी पर हमला कर दिया. इस हमले में भाजपा प्रत्याशी की कार के शीशे टूट गए, जिसकी शिकायत लेकर भाजपा प्रत्याशी व कार्यकर्ता मंडावरी थाने में पहुंचे थे, जहां उनका पुलिसकर्मियों के साथ विवाद हो गया.

इसे भी पढ़ें - डूंगरपुरः शराब के नशे में राहगीरों को परेशान कर रहे थे बदमाश, रोकने गई पुलिस पर हमला...एक घायल

थाने में पुलिस और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच हुई झड़प : इस दौरान पथराव की घटना की शिकायत लेकर पहुंचे भाजपा प्रत्याशी का एक पुलिसकर्मी से एविडेंस का वीडियो बनाने को लेकर कहासुनी हो गई. इसे लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की शुरू हो गई. आरोप है कि पार्टी कार्यकर्ताओं ने एक पुलिसकर्मी के साथ अभद्रता की और उसका मोबाइल जमीन पर पटक दिया. इधर, हालात बिगड़ता देख जब पुलिसकर्मी ने पिस्तौल निकालकर उसे हवा में लहराने की कोशिश की तो भाजपा कार्यकर्ताओं ने उसे छीनने का प्रयास किया. इस पूरे मामले में एक ओर जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने पथराव के मामले में मुकदमा दर्ज कराया है तो वहीं, दूसरी ओर पुलिस ने भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ राजकार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज किया है.

दौसा एसपी वंदिता राणा

दौसा. राजस्थान में चुनाव प्रचार का शोर 23 नवंबर को थम गया, लेकिन प्रचार थमने के साथ ही अब तकरार की घटना सामने आई है. इसी बीच गुरुवार को जिले के लालसोट से भाजपा कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प हुआ है. लालसोट उपखंड के मंडावरी थाने में पुलिस के जवानों और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच धक्का मुक्की हुई. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुलिसकर्मी से हथियार छीनने की कोशिश की. भाजपा प्रत्याशी की तरफ से अज्ञात लोगों पर पथराव करने का मामला दर्ज कराया गया है. वहीं, पुलिस ने भाजपा कार्यकर्ताओं पर राजकार्य में बाधा डालने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज किया है.

भाजपा कार्यकर्ताओं ने की पिस्तौल छीनने की कोशिश : मामले में लालसोट के एडिशनल एसपी रामचंद्र सिंह ने बताया '' भाजपा कार्यकर्ता और पुलिस के बीच झड़प हुई थी, जिसमें भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ राजकार्य में बाधा का मुकदमा दर्ज किया गया है. वहीं, भाजपा प्रत्याशी की ओर से अज्ञात लोगों के खिलाफ उन पर हमला करने का मामला दर्ज कराया गया है. झड़प के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुलिसकर्मी से पिस्तौल छीनने की भी कोशिश की थी. इस पूरे मामले की जांच की जा रही है.''

इसे भी पढ़ें - दौसा: अवैध बजरी खनन में लिप्त 5 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर, दो गिरफ्तार

वहीं, मामले में दौसा एसपी वंदिता राणा ने बताया ''कुछ लोग गाड़ी पर पथराव की सूचना पर थाने आए थे. इस दौरान थाने के पुलिसकर्मी ने वीडियो बनाने के लिए फोन निकाला तो कुछ लोग पुलिसकर्मी से उलझ गए और फोन छीन लिया. उसके बाद पुलिसकर्मी की पिस्तौल छीनने की कोशिश की गई. इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है. साथ ही पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी.''

जानें पूरा मामला : दरअसल, लालसोट से भाजपा प्रत्याशी रामविलास मीणा 23 नवंबर की रात करीब साढ़े 9 बजे अपनी कार से जनसंपर्क के लिए क्षेत्र के किशोरपुरा गांव की ओर जा रहा थे. इस दौरान किशोरपुरा में बंदे की पाल के पास अचानक दो गाड़ियों में बैठकर अज्ञात लोग आए, जिन्होंने लाठी-डंडों और पत्थरों से गाड़ी पर हमला कर दिया. इस हमले में भाजपा प्रत्याशी की कार के शीशे टूट गए, जिसकी शिकायत लेकर भाजपा प्रत्याशी व कार्यकर्ता मंडावरी थाने में पहुंचे थे, जहां उनका पुलिसकर्मियों के साथ विवाद हो गया.

इसे भी पढ़ें - डूंगरपुरः शराब के नशे में राहगीरों को परेशान कर रहे थे बदमाश, रोकने गई पुलिस पर हमला...एक घायल

थाने में पुलिस और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच हुई झड़प : इस दौरान पथराव की घटना की शिकायत लेकर पहुंचे भाजपा प्रत्याशी का एक पुलिसकर्मी से एविडेंस का वीडियो बनाने को लेकर कहासुनी हो गई. इसे लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की शुरू हो गई. आरोप है कि पार्टी कार्यकर्ताओं ने एक पुलिसकर्मी के साथ अभद्रता की और उसका मोबाइल जमीन पर पटक दिया. इधर, हालात बिगड़ता देख जब पुलिसकर्मी ने पिस्तौल निकालकर उसे हवा में लहराने की कोशिश की तो भाजपा कार्यकर्ताओं ने उसे छीनने का प्रयास किया. इस पूरे मामले में एक ओर जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने पथराव के मामले में मुकदमा दर्ज कराया है तो वहीं, दूसरी ओर पुलिस ने भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ राजकार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.