दौसा. प्रदेश में महिला एवं दलितों के साथ हो रहे अत्याचार को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने जिला मुख्यालय पर भाजपा जिला अध्यक्ष घनश्याम बालाहेड़ी के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन कर राज्यपाल के नाम जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के मुख्य दरवाजे पर ज्ञापन चस्पा किया.
भाजपा ने पुलिस एवं प्रशासन को भी सरकार का नुमाइंदा और असंवेदनशील बताते हुए पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शन के बाद भाजपा पदाधिकारी कलक्टर को ज्ञापन देने के लिए पहुंचे. लेकिन, जिला कलेक्टर के कार्यालय में नहीं होने के चलते उन्होंने अतिरिक्त जिला कलेक्टर को ज्ञापन देने से मना करते हुए मुख्य दरवाजे पर ज्ञापन को चस्पा कर वापस लौट गए. इस दौरान पूर्व विधायक शंकर शर्मा ने कहा कि कांग्रेस सरकार में लॉ-इन-ऑर्डर के हालात खराब हैं. कांग्रेस सरकार में दलितों महिलाओं के साथ अत्याचार हो रहे हैं.
यह भी पढे़ं-बीसलपुर बांध के ओवरफ्लो पानी को सहेजेगी की सरकार, 30 लाख लोगों की बुझेगी प्यास
कांग्रेस के मुख्यमंत्री ने एक विश्व रिकॉर्ड बनाया है कि शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी का धरना प्रदर्शन और ज्ञापन है, कलेक्टर का घेराव करेंगे इसलिए उन्होंने सिस्टम को ही तोड़ते हुए जन्माष्टमी की छुट्टी 1 दिन पहले ही कर दी. पूर्व विधायक अलका गुर्जर ने कहा कि महिलाओं के साथ जिस तरह के अत्याचार हो रहे हैं और प्रशासन भी पूरी तरह और संवेदनशील बना हुआ है. अपराध बढ़ते जा रहे हैं इसलिए भाजपा ने पिल्लर पर ज्ञापन चस्पा करके हम जताना चाहते हैं कि यह गूंगी बहरी सरकार है. जिसे जनता ज्यादा दिन स्वीकार करने वाली नहीं है.
बढ़ते अपराधों के खिलाफ भाजपा का विरोध प्रदर्शन
डूंगरपुर. भाजपा के प्रदेशव्यापी आव्हान पर शुक्रवार को भाजपा ने जिला कलेक्ट्रेट के सामने धरना-प्रदर्शन किया गया. कार्यक्रम में कांग्रेस की नाकामियों को लेकर भाजपा ने जमकर निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस ने प्रदेश को 9 माह में ही गड्ढे में धकेल दिया है. धरने के बाद राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया.
धरने को संबोधित करते हुए भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष चुन्नीलाल गरासिया ने कहा कि भाजपा में एक देश, एक प्रधान की बात कहीं थी. जिसे जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 और 35 ए हटाकर साबित कर दिया है. लेकिन, यह बात कांग्रेस के नेताओं को नहीं पच रही है. गरासिया ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो गई है. आये दिन आपराधिक घटनाएं बढ़ रही है. महिलाएं सुरक्षित नहीं है और बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार भी नहीं मिल रहा है.
यह भी पढे़ं-जयपुर के चाकसू में दीवार ढहने से तीन लोग दबे, सास और बहु जयपुर रेफर
जबकि राज्य सरकार ने 7 हजार रुपये बेरोजगारी भत्ता दिलाने की घोषणा की थी. लेकिन, अब तक एक भी बेरोजगार को फूटी कौड़ी तक नहीं मिली है. उन्होंने कहा कि 9 माह में ही प्रदेश का विकास ठप हो गया है और राज्य सरकार बजट का रोना रो रही है.
भाजपा के जिला संगठन प्रभारी प्रमोद सामर, पूर्व मंत्री सुशील कटारा, भाजपा जिलाध्यक्ष वेलजी भाई पाटीदार, किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रभु पंड्या, महामंत्री सुदर्शन जैन सहित कई धरना स्थल पर मौजूद थे. धरने के बाद भाजपा ने कलेक्ट्रेट गेट के सामने जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया और फिर राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया है.