ETV Bharat / state

दौसा: मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए दिव्यांगों ने निकाली जागरूकता रैली - अतिरिक्त जिला कलेक्टर

दौसा में मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए दिव्यांगों ने गुरुवार को जागरूकता रैली निकाली. इस रैली को जिला कलेक्टर पीयूष समारिया और अतिरिक्त जिला कलेक्टर लोकेश मीणा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. रैली में 12 से ज्यादा दिव्यांगजनों ने ट्राई साइकिल और स्कूटी के माध्यम से स्वीप कार्यक्रम की जानकारी दी.

Dausa News, Awareness rally, दिव्यांगों की रैली
दौसा में दिव्यांगों ने निकाली जागरूकता रैली
author img

By

Published : Dec 17, 2020, 7:34 PM IST

दौसा. मतदाता सूची में नाम जुड़वाने को लेकर गुरुवार को दिव्यांग जनों ने रैली निकालकर जन जागरूकता का संदेश दिया. स्वीप एवं समाज कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वावधान में रैली निकाली गई. दिव्यांग जनों ने ये रैली जिला कलेक्ट्रेट से लेकर जिला परिषद तक निकाली. इस रैली को जिला कलेक्टर पीयूष समारिया और अतिरिक्त जिला कलेक्टर लोकेश मीणा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान लोगों से अपील की गई कि 18 साल की उम्र होने के बाद अधिक से अधिक लोग लोकतंत्र में भागीदारी के लिए मतदाता सूची में नाम जुड़वाए.

पढ़ें: जालोर: ग्रेनाइट डंपिंग यार्ड से स्लरी की चोरी करते 5 गिरफ्तार, मौके से 6 ट्रेलर और 2 जेसीबी मशीन जब्त

बता दें कि रैली में 12 से ज्यादा दिव्यांग जनों ने भाग लिया. उन्होंने ट्राई साइकिल और दिव्यांग स्कूटी के माध्यम से स्वीप गतिविधियों की जानकारी देते हुए वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने को लेकर कलेक्ट्रेट से लेकर जिला परिषद तक जागरूकता रैली निकाली. वहीं, इसको लेकर जिला कलेक्टर पीयूष समारिया ने कहा कि भारत सरकार के वोटर लिस्ट समरी प्रोग्राम के तहत लोगों की लोकतंत्र में भागीदारी और जागरूकता के लिए विभिन्न तरह के कार्यक्रम करवाए जा रहे है. इसके तहत गुरुवार को दिव्यांग जनों ने रैली निकालकर नाम जुड़वाने का संदेश दिया.

दौसा में दिव्यांगों ने निकाली जागरूकता रैली

पढ़ें: गुजरात सरकार के खिलाफ अनशन पर बैठे राजस्थान के तीन किसानों की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती

जिला कलेक्टर पीयूष समारिया ने कहा कि दिव्यांग लोगों को अधिक से अधिक लोकतंत्र से जोड़ने के लिए ये कार्यक्रम आयोजित किया गया है. सरकार के भी निर्देश हैं कि मतदाता गतिविधियों से अधिक से अधिक दिव्यांग लोगों को जोड़ें और मतदान केंद्रों पर भी दिव्यांग लोगों को अधिक से अधिक सुविधा उपलब्ध करवाए. दिव्यांगों के लिए मतदान केंद्रों पर ट्राई साइकिल और रैंप बनवाकर उन्हें मतदान केंद्रों तक आसानी से पहुंचाने का काम निर्वाचन आयोग के माध्यम से किया जाए.

दौसा. मतदाता सूची में नाम जुड़वाने को लेकर गुरुवार को दिव्यांग जनों ने रैली निकालकर जन जागरूकता का संदेश दिया. स्वीप एवं समाज कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वावधान में रैली निकाली गई. दिव्यांग जनों ने ये रैली जिला कलेक्ट्रेट से लेकर जिला परिषद तक निकाली. इस रैली को जिला कलेक्टर पीयूष समारिया और अतिरिक्त जिला कलेक्टर लोकेश मीणा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान लोगों से अपील की गई कि 18 साल की उम्र होने के बाद अधिक से अधिक लोग लोकतंत्र में भागीदारी के लिए मतदाता सूची में नाम जुड़वाए.

पढ़ें: जालोर: ग्रेनाइट डंपिंग यार्ड से स्लरी की चोरी करते 5 गिरफ्तार, मौके से 6 ट्रेलर और 2 जेसीबी मशीन जब्त

बता दें कि रैली में 12 से ज्यादा दिव्यांग जनों ने भाग लिया. उन्होंने ट्राई साइकिल और दिव्यांग स्कूटी के माध्यम से स्वीप गतिविधियों की जानकारी देते हुए वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने को लेकर कलेक्ट्रेट से लेकर जिला परिषद तक जागरूकता रैली निकाली. वहीं, इसको लेकर जिला कलेक्टर पीयूष समारिया ने कहा कि भारत सरकार के वोटर लिस्ट समरी प्रोग्राम के तहत लोगों की लोकतंत्र में भागीदारी और जागरूकता के लिए विभिन्न तरह के कार्यक्रम करवाए जा रहे है. इसके तहत गुरुवार को दिव्यांग जनों ने रैली निकालकर नाम जुड़वाने का संदेश दिया.

दौसा में दिव्यांगों ने निकाली जागरूकता रैली

पढ़ें: गुजरात सरकार के खिलाफ अनशन पर बैठे राजस्थान के तीन किसानों की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती

जिला कलेक्टर पीयूष समारिया ने कहा कि दिव्यांग लोगों को अधिक से अधिक लोकतंत्र से जोड़ने के लिए ये कार्यक्रम आयोजित किया गया है. सरकार के भी निर्देश हैं कि मतदाता गतिविधियों से अधिक से अधिक दिव्यांग लोगों को जोड़ें और मतदान केंद्रों पर भी दिव्यांग लोगों को अधिक से अधिक सुविधा उपलब्ध करवाए. दिव्यांगों के लिए मतदान केंद्रों पर ट्राई साइकिल और रैंप बनवाकर उन्हें मतदान केंद्रों तक आसानी से पहुंचाने का काम निर्वाचन आयोग के माध्यम से किया जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.