दौसा. रामगढ़ पचवारा थाना क्षेत्र में बीती रात अज्ञात बदमाशों ने राहुवास मोड़ पर पेट्रोल पंप पर धावा बोला और हथियारों की बल पर पेट्रोल पंप पर लूट की वारदात को अंजाम देने का प्रयास किया. इस दौरान तीन बदमाश पेट्रोल पंप पर बने केबिन में घुस गए और वहां बैठे कर्मचारियों के साथ मारपीट करने लगे और उनसे कैश की डिमांड करने लगे. साथ ही कैश छीनने का प्रयास भी किया.
एक बदमाश तो काउंटर के गल्ले में कैश की तलाश भी करने लगा. मौके पर मौजूद दो पेट्रोल पंप कर्मियों ने तीनों बदमाशों का बहादुरी से मुकाबला किया और उन्हें धक्का मारकर केबिन से बाहर निकाल दिया और केबिन का गेट बंद कर दिया.
यह भी पढ़ें. टेंपो चालक को झांसा देकर ले उडे लोडिंग टेंपो, पुलिस कर रही मामले की जांच
इस दौरान बदमाशों ने पेट्रोल पंप के कर्मचारियों के सिर पर किसी धारदार हथियार से वार कर दिया. जिससे वह लहूलुहान हो गए. इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद रामगढ़ पचवारा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना किया. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है. इस वारदात में बदमाश लूट की वारदात में असफल रहे हैं. घायल सेल्समैनों का कहना था कि बदमाशों के पास हथियार भी थे. इधर पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान करने में जुटी हुई है.