दौसा. पागल कुत्ते ने तकरीबन 15 लोगों को घायल कर दिया है, जिससे आसपास के लोगों में सनसनी फैल गई है. ग्रामीणों में डर का माहौल बन गया है. मामला जिले के सदर थाना क्षेत्र के कालीपाड़ी पुरोहिता का बास कालोता गांव का है, जहां सोमवार को एक पागल कुत्ते ने कई गांवो में तकरीबन डेढ़ दर्जन लोगों को जख्मी कर दिया है. ग्रामीणों ने सभी जख्मी लोगों को अस्पताल पहुंचा कर इलाज करवाया है.
ग्रामीण इंद्राज मीणा ने बताया कि काली पहाड़ी सिंडोली पुरोहित का बास कालोता में सोमवार को अचानक एक पागल कुत्ते ने ग्रामीणों पर हमला कर दिया. कुत्ते ने काली पहाड़ी में 5 लोगों को घायल किया है. सभी का कुंडल सामुदायिक स्वास्थ्य में इलाज करवाया गया है, जहां रेबीज का इंजेक्शन लगाया गया है. वहीं ग्रामीणों ने पागल कुत्ते का पीछा किया तो कुत्ता वहां से दौड़ता हुआ काली पहाड़ी ग्राम की तरफ चला गया. वहां भी चार-पांच बच्चों को जख्मी कर दिया.
यह भी पढ़ें- भंवरलाल मेघवाल के निधन पर कांग्रेस पार्टी में शोक की लहर...CM गहलोत ने जताया दुख
परिजनों ने घायल बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां एक बालक को गंभीर घायल होने के कारण जयपुर रेफर कर दिया गया. वहीं पागल कुत्ते ने पुरोहितों का बास पहुंचकर घर के बाहर खेल रहे बच्चों लोगों को अपना शिकार बनाया. सभी लोगों को कुंडल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और दौसा अस्पताल में इलाज करवाया गया है. गुस्साए ग्रामीणों ने पागल कुत्ते को घेरकर लाठियों से हमला करके उसे मार डाला.