ETV Bharat / state

दौसाः लबाबल भरा सूरजपुरा बांध...लुत्फ उठाने पहुंच रहे सैलानी - दौसा न्यूज स्टोरी

जिले में दो दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश से नदी, तालाब, बांध बरसाती पानी से लबालब भर चुके हैं. बांधों पर पानी लबालब होने से कहीं चादर चली तो कही गेट खोले गए. बांधों पर चलती चादर को देखने के लिये लोग बांध पर पहुंचे.

rains fulls all the dam, tourists reaching Surajpura dam, दौसा न्यूज स्टोरी
author img

By

Published : Aug 16, 2019, 10:36 PM IST

दौसा. जिले में कई सालों बाद इस बार मानसून पूरी तरह मेहरबान नजर आ रहा है. क्षेत्र में इस बार अच्छी बारिश हुई है, जिसके चलते दौसा वासियों के चेहरे पूरी तरह खिले हुए नजर आ रहे हैं. पिछले दो दिनों से जिले में लगातार अच्छी बारिश हो रही है. जिस से दौसा जिले में बने छोटे और बड़े तकरीबन ढाई सौ बांध पानी से पूरी तरह लबालब हो चुके हैं.

अच्छी बारिश से सभी बांध हुए लबालब

जिले का सबसे बड़ा बांध माना जाने वाला मोरेल बांध, जिसकी भराव क्षमता 30 फीट हैं, वह भी इस बारिश के कारण 29 फीट तक भरा चुका है और जल्द ही लबालब हो कर उसमें भी चादर चलने वाली है. जिसके चलते सिंचाई विभाग ने मोरेल बांध के डाउन अर्थ में रहने वाले सभी लोगों को जगह खाली करने के निर्देश दे दिए है.

यह भी पढ़े: ऑनलाइन पंजीयन व फसली ऋण वितरण में लाई जाएगी तेजी, 16 अगस्त से विशेष अभियान

लालसोट क्षेत्र के बिलों में बना बांध पानी के दबाव के चलते टूट चुका है. जिसके चलते बिलोना कलर सहित आसपास के कई गांवों में पानी भर चुका है और बाढ़ जैसी स्थिति दैदा हो चुकी है.सवाई माधोपुर रोड पर बने कई सरकारी कार्यालयों में भी पानी भर गया है.

वहीं शुक्रवार को जिले में पूरी तरह मौसम खुशनुमा रहा. सुबह से शाम तक बादल छाए रहे और रुक-रुक कर बारिश होती रही जिस कारण जिले का मौसम किसी हिल स्टेशन जैसा लग रहा था. लोगों ने भी इस बारिश का भरपूर आनंद लिया. कई लोग बांधों और आसपास के क्षेत्रों में भरे हुए पानी के स्थानों पर घूमने के लिए भी निकल गए.

यह भी पढ़े: झालावाड़ः बाढ़ में फंसे दो परिवार, ग्रामीणों ने रस्सी के सहारे किया रेस्क्यू...देखें VIDEO

जिला मुख्यालय के पास सूरजपुरा बांध पर चादर चलने से लोग घूमने के लिए जा रहे हैं. सूरजपुरा बांध तकरीबन तीन दिन पहले पूरी तरह लबालब हो चुका है. तबसे उसमें पानी का ओवर फ्लो हो रहा है. इसी तरह जिले के लगभग सभी बांधों में इस बार पूरी तरह पानी आ चुका है. जिससे कि जिले के किसान सहित आमजन पूरी तरह खुशहाल नजर आ रहा है.

दौसा. जिले में कई सालों बाद इस बार मानसून पूरी तरह मेहरबान नजर आ रहा है. क्षेत्र में इस बार अच्छी बारिश हुई है, जिसके चलते दौसा वासियों के चेहरे पूरी तरह खिले हुए नजर आ रहे हैं. पिछले दो दिनों से जिले में लगातार अच्छी बारिश हो रही है. जिस से दौसा जिले में बने छोटे और बड़े तकरीबन ढाई सौ बांध पानी से पूरी तरह लबालब हो चुके हैं.

अच्छी बारिश से सभी बांध हुए लबालब

जिले का सबसे बड़ा बांध माना जाने वाला मोरेल बांध, जिसकी भराव क्षमता 30 फीट हैं, वह भी इस बारिश के कारण 29 फीट तक भरा चुका है और जल्द ही लबालब हो कर उसमें भी चादर चलने वाली है. जिसके चलते सिंचाई विभाग ने मोरेल बांध के डाउन अर्थ में रहने वाले सभी लोगों को जगह खाली करने के निर्देश दे दिए है.

यह भी पढ़े: ऑनलाइन पंजीयन व फसली ऋण वितरण में लाई जाएगी तेजी, 16 अगस्त से विशेष अभियान

लालसोट क्षेत्र के बिलों में बना बांध पानी के दबाव के चलते टूट चुका है. जिसके चलते बिलोना कलर सहित आसपास के कई गांवों में पानी भर चुका है और बाढ़ जैसी स्थिति दैदा हो चुकी है.सवाई माधोपुर रोड पर बने कई सरकारी कार्यालयों में भी पानी भर गया है.

वहीं शुक्रवार को जिले में पूरी तरह मौसम खुशनुमा रहा. सुबह से शाम तक बादल छाए रहे और रुक-रुक कर बारिश होती रही जिस कारण जिले का मौसम किसी हिल स्टेशन जैसा लग रहा था. लोगों ने भी इस बारिश का भरपूर आनंद लिया. कई लोग बांधों और आसपास के क्षेत्रों में भरे हुए पानी के स्थानों पर घूमने के लिए भी निकल गए.

यह भी पढ़े: झालावाड़ः बाढ़ में फंसे दो परिवार, ग्रामीणों ने रस्सी के सहारे किया रेस्क्यू...देखें VIDEO

जिला मुख्यालय के पास सूरजपुरा बांध पर चादर चलने से लोग घूमने के लिए जा रहे हैं. सूरजपुरा बांध तकरीबन तीन दिन पहले पूरी तरह लबालब हो चुका है. तबसे उसमें पानी का ओवर फ्लो हो रहा है. इसी तरह जिले के लगभग सभी बांधों में इस बार पूरी तरह पानी आ चुका है. जिससे कि जिले के किसान सहित आमजन पूरी तरह खुशहाल नजर आ रहा है.

Intro:कई सालों बाद इस बार मानसून पूरी तरह मेहरबान नजर आ रहा है जिसके चलते दौसा जिले में इस बार अच्छी बारिश हुई है दोसा वासियों के चेहरे अच्छी बारिश से पूरी तरह खिले हुए हैं


Body:दौसा,कई सालों बाद इस बार मानसून पूरी तरह मेहरबान नजर आ रहा है। जिसके चलते दौसा जिले में इस बार अच्छी बारिश हुई है। दौसा वासियों के चेहरे अच्छी बारिश से पूरी तरह खिले हुए हैं । पिछले 2 दिन से जिले में लगातार अच्छी बारिश हो रही है। जिस से दौसा जिले में बने छोटे व बड़े तकरीबन ढाई सौ बांध पानी से पूरी तरह लबालब हो चुके हैं । जिले का सबसे बड़ा बांध मोरेल बांध जिसकी भराव क्षमता 30 फीट हैं वह भी 29 फीट तक भरा जा चुका है और जल्द ही लबालब हो कर उसमें भी चादर चलने वाली है । जिसके चलते सिंचाई विभाग ने मोरेल बांध के डाउन अर्थ में रहने वाले लोगों वहां पर खेती सहित अन्य गतिविधि करने वाले लोगों को पूरा क्षेत्र खाली करने के लिए निर्देश दे दिए हैं लालसोट क्षेत्र के बिलों में कला में बना बांध पानी के दबाव के चलते टूट चुका है जिससे कि बिलोना कलर सहित आसपास के कई गांवों में पानी भर गया है व सवाई माधोपुर रोड पर बने कई सरकारी कार्यालयों में भी पानी भर गया है । शुक्रवार को जिले में पूरी तरह मौसम खुशनुमा रहा सुबह से ही शाम तक बदल छाए रहे । रुक-रुक कर बारिश आती रही जिससे जिले का मौसम किसी हिल स्टेशन जैसा लग रहा था । लोगों ने बारिश का भरपूर आनंद लिया कई लोग बांधों पर व आसपास के क्षेत्रों में भरे हुए पानी के स्थानों पर घूमने के लिए भी निकल गए । जिला मुख्यालय के पास सूरजपुरा बांध पर चादर चलने से लोग वहां पर देखने के लिए घूमने के लिए जा रहे हैं । सूरजपुरा बांध तकरीबन 3 दिन पहले पूरी तरह लबालब हो चुका है। तबसे उसमें पानी का और फ्लो हो रहा है । इसी तरह जिले के लगभग सभी बांधों में इस बार पूरी तरह पानी आ चुका है जिससे कि जिले के किसान सहित आमजन पूरी तरह खुशहाल नजर आ रहा है।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.