ETV Bharat / state

दौसा: सूने मकान को चोरों ने बनाया निशाना, 80 हजार की नकदी सहित 5 लाख की ज्वेलरी लेकर फरार

प्रदेश में बड़ा शावा होने के कारण सोमवार को बंपर शादियां आयोजित हुईं. लोग दिन भर अपने घरों को सुना छोड़कर शादियों की भागा दौड़ी में रहे, जिसका फायदा उठाकर चोरों ने कई सूने मकानों को निशाना बनाया.

घर में चोरी  सूने मकान में चोरी  चोरी की खबर  क्राइम इन दौसा  दौसा न्यूज  absconded with jewelery  absconded with jewelery worth 5 lakh  Dausa News  Crime in Dausa  News of theft  Burglary  Home burglary  Weddings in Rajasthan
सूने मकान को चोरों ने बनाया निशाना
author img

By

Published : Mar 16, 2021, 4:32 PM IST

दौसा. प्रदेश में बड़ा शावा होने के कारण सोमवार को बंपर शादियां आयोजित हुईं. ऐसे में लोग दिनभर अपने घरों को सुना छोड़कर शादियों की भागा दौड़ी में व्यस्त रहे, जिसका फायदा उठाकर चोरों ने कई सूने मकानों को निशाना बनाया. जिला मुख्यालय पर भी चोरों ने सूने मकानों को देखते हुए कई मकानों में चोरी की वारदातों को अंजाम दिया.

सूने मकान को चोरों ने बनाया निशाना

दौसा में कुछ इस तरह की ही वारदातें सामने आ रही हैं, जब भी परिवार के लोग किसी शादी समारोह या अन्य जगह पर जाते हैं तो पीछे से चोर धावा बोल देते हैं और लाखों की नकदी व जेवरात पार कर ले जाते हैं. सोमवार रात भी दौसा शहर के मंडी रोड पर दो जगह चोरों ने धावा बोला. आशीष खंडेलवाल नामक व्यक्ति शादी समारोह में परिवार सहित जयपुर के चाकसू गए थे. रात को जब वे वापस घर आए तो घर का सामान बिखरा हुआ था और ताले टूटे हुए थे. जब घर का सामान संभाला तो 80 हजार रुपए नकद और लगभग पांच लाख रुपए कीमत के सोने-चांदी सहित अन्य सामान गायब मिले.

यह भी पढ़ें: अजमेर: करीब साढे 4 लाख के सोने चांदी के आभूषण सहित 70 हजार रुपए नकदी पार

इसी तरह संगम विहार कॉलोनी के रहने वाले विनोद विजय भी एक शादी समारोह में भाग लेने के लिए बांदीकुई गए थे. जब वापस घर आए तो 10 हजार रुपए नकद और 50 हजार के जेवरात गायब मिले. फिलहाल, कोतवाली थाने में एक पीड़ित ने मुकदमा दर्ज करवा दिया है. वहीं दूसरे ने शिकायत दी है. पुलिस चोरों की तलाश में जुटी है.

दौसा. प्रदेश में बड़ा शावा होने के कारण सोमवार को बंपर शादियां आयोजित हुईं. ऐसे में लोग दिनभर अपने घरों को सुना छोड़कर शादियों की भागा दौड़ी में व्यस्त रहे, जिसका फायदा उठाकर चोरों ने कई सूने मकानों को निशाना बनाया. जिला मुख्यालय पर भी चोरों ने सूने मकानों को देखते हुए कई मकानों में चोरी की वारदातों को अंजाम दिया.

सूने मकान को चोरों ने बनाया निशाना

दौसा में कुछ इस तरह की ही वारदातें सामने आ रही हैं, जब भी परिवार के लोग किसी शादी समारोह या अन्य जगह पर जाते हैं तो पीछे से चोर धावा बोल देते हैं और लाखों की नकदी व जेवरात पार कर ले जाते हैं. सोमवार रात भी दौसा शहर के मंडी रोड पर दो जगह चोरों ने धावा बोला. आशीष खंडेलवाल नामक व्यक्ति शादी समारोह में परिवार सहित जयपुर के चाकसू गए थे. रात को जब वे वापस घर आए तो घर का सामान बिखरा हुआ था और ताले टूटे हुए थे. जब घर का सामान संभाला तो 80 हजार रुपए नकद और लगभग पांच लाख रुपए कीमत के सोने-चांदी सहित अन्य सामान गायब मिले.

यह भी पढ़ें: अजमेर: करीब साढे 4 लाख के सोने चांदी के आभूषण सहित 70 हजार रुपए नकदी पार

इसी तरह संगम विहार कॉलोनी के रहने वाले विनोद विजय भी एक शादी समारोह में भाग लेने के लिए बांदीकुई गए थे. जब वापस घर आए तो 10 हजार रुपए नकद और 50 हजार के जेवरात गायब मिले. फिलहाल, कोतवाली थाने में एक पीड़ित ने मुकदमा दर्ज करवा दिया है. वहीं दूसरे ने शिकायत दी है. पुलिस चोरों की तलाश में जुटी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.