दौसा. जिले के मानपुर थाना क्षेत्र के घूमना गांव में रविवार देर रात एक युवक पुलिस के खौफ से भाग रहा था, जिससे वो आगे जाकर कुएं में गिर गया. इसके चलते उसके पैर में फ्रैक्चर हो गया. वहीं युवक का आरोप है कि वह फोन पर बात कर रहा था, तभी पुलिस ने उसका पीछा किया और वह पुलिस से डर कर भागने लगा. इसी दौरान पुलिस ने उसे मारने के लिए डंडा फेंका, जिससे पैर फिसलने के कारण वो कुएं में जा गिरा.
वहीं, ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस युवक को छोड़कर चली गई. इसके बाद ग्रामीणों ने युवक को कुएं से निकालकर अस्पताल में भर्ती करवाया. ये मामला जिले के मानपुर थाना क्षेत्र का है, जहां कोटा के भीमगंज थाना क्षेत्र की पुलिस, अपहरण के मामले में एक आरोपी को पकड़ने के लिए मानपुर थाना इलाके के घूमना गांव पहुंची थी.
पढ़ें- दौसा में हर्षोल्लास से मनाया गणतंत्र दिवस, 51 प्रतिभाओं का किया सम्मान
इस बीच आरोपी की लोकेशन कड़ी कोठी आने पर सिकराय पुलिस चौकी की मदद से उन्होंने आरोपी के गांव में दबिश दी. इस दौरान पुलिस के वहां पहुंचने पर शेर सिंह नामक एक युवक पुलिस को देख कर भागने लगा और भागते हुए आगे जाकर एक कुएं में गिर गया. जिससे उसका पैर फ्रैक्चर हो गया.
फिलहाल, युवक का इलाज एक निजी अस्पताल में किया जा रहा है. सिकराय पुलिस उप अधीक्षक हिम्मत सिंह का कहना है कि घायल युवक का केस से कोई लेना देना नहीं है, ना ही वह आरोपी है, वह पुलिस के डर से भाग रहा था और इसी वजह से वो कुएंं में जा गिरा, वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.