दौसा. जिला कलेक्ट्रेट के पास एक प्लास्टिक के दानों से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. जिसमें सवार ड्राइवर और खलासी बाल-बाल बच गए.
मामला नेशनल हाईवे पर कलेक्ट्रेट सर्किल का है. सुबह के समय ट्रक भीलवाड़ा से मथुरा प्लास्टिक के दाने लेकर जा रहा था. उसी समय पुलिस बैरियर से बचने के चक्कर मे ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया.
ट्रक पलटने की वजह से सड़क पर ट्रक में रखे प्लास्टिक के दानों के बोरे फैल गए. नेशनल हाईवे पर ट्रक के पलट जाने से काफी लंबे समय तक यातायात बाधित रहा. सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने क्रेन की सहायता से ट्रक को हाईवे से हटाकर प्लास्टिक के दानों से भरे बोरों को एक तरफ रखवाया.
गनीमत यह रही कि इस दुर्घटना में कोई जनहानि नहीं हुई लेकिन ट्रक में सवार ड्राइवर और खलासी घायल हो गए. इस हादसे में ड्राइवर के पैर में फ्रैक्चर हो गया तो खलासी के सिर में गंभीर चोटें आई हैं.