ETV Bharat / state

दौसा में एलपीजी गैस से भरा टैंकर पलटा, रिसाव से यातायात डायवर्ट किया गया - Lpg gas

दौसा में शुक्रवार को उत्तर प्रदेश जा रहा एक टैंकर नेशनल हाईवे पर पलट गया. जिस कारण टैंकर चालक गंभी रूप से घायल हो गया. आस पास मौजूद लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया और टैंकर से एलपीजी गैस का रिसाव होने के कारण यातायात को भी डायवर्ट किया गया. फिलहाल प्रशासन मामले पर नजर बनाए हुए है.

Latest hindi news of Rajasthan, गैस का टैंकर, गैस का टैंकर पलटा
दौसा में एलपीजी गैंस से भरा एक टैंकर पलटा
author img

By

Published : Jan 1, 2021, 4:30 PM IST

दौसा. जिले में शुक्रवार को गुजरात से उत्तर प्रदेश जाते हुए गैस का टैंकर नेशनल हाईवे पर दो सिविल लाइन के समीप पलट गया. जिससे बड़ा हादसा होते-होते टल गया. फिलहाल प्रशासन रेस्क्यू करने में जुटा हुआ है. घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया.

दौसा में एलपीजी गैंस से भरा एक टैंकर पलटा

अतिरिक्त जिला कलेक्टर लोकेश मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल चौहान, तहसीलदार सोनल मीणा सहित दर्जनों अधिकारी और कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस की सहायता से यातायात को डायवर्ट कर टैंकर में से घायल चालक को निकालकर जिला अस्पताल में भर्ती करवाया. टैंकर में एलपीजी गैंस भरी होने के चलते उसमें से हल्का रिसाव होने के कारण प्रशासन में हड़कंप मच गया. जिसके चलते पुलिस की टीम के सहारे यातायात डायवर्ट कर जयपुर से एसटीएफ मंगवाने की सूचना दी.

पढ़ें- दौसा : अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने और पुलिस द्वारा धमकाने के विरोध में ग्रामीण फिर बैठे धरने पर

अतिरिक्त जिला कलेक्टर लोकेश मीणा ने बताया कि चालक को अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया. एलपीजी गैस का रिसाव हो रहा है जिससे यातायात को पूरी तरह डायवर्ट कर दिया गया है. घटनास्थल पर पूरी तरह नजर रखी गई है. जयपुर से एसटीएफ मंगवाई गई है. हालात पर जल्द कंट्रोल कर यातायात सुचारू कर दिया जाएगा. फिलहाल प्रशासनिक अमला घटनास्थल पर मौजूद है और पूरे मामले पर नजर बनाए हुए हैं.

दौसा. जिले में शुक्रवार को गुजरात से उत्तर प्रदेश जाते हुए गैस का टैंकर नेशनल हाईवे पर दो सिविल लाइन के समीप पलट गया. जिससे बड़ा हादसा होते-होते टल गया. फिलहाल प्रशासन रेस्क्यू करने में जुटा हुआ है. घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया.

दौसा में एलपीजी गैंस से भरा एक टैंकर पलटा

अतिरिक्त जिला कलेक्टर लोकेश मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल चौहान, तहसीलदार सोनल मीणा सहित दर्जनों अधिकारी और कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस की सहायता से यातायात को डायवर्ट कर टैंकर में से घायल चालक को निकालकर जिला अस्पताल में भर्ती करवाया. टैंकर में एलपीजी गैंस भरी होने के चलते उसमें से हल्का रिसाव होने के कारण प्रशासन में हड़कंप मच गया. जिसके चलते पुलिस की टीम के सहारे यातायात डायवर्ट कर जयपुर से एसटीएफ मंगवाने की सूचना दी.

पढ़ें- दौसा : अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने और पुलिस द्वारा धमकाने के विरोध में ग्रामीण फिर बैठे धरने पर

अतिरिक्त जिला कलेक्टर लोकेश मीणा ने बताया कि चालक को अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया. एलपीजी गैस का रिसाव हो रहा है जिससे यातायात को पूरी तरह डायवर्ट कर दिया गया है. घटनास्थल पर पूरी तरह नजर रखी गई है. जयपुर से एसटीएफ मंगवाई गई है. हालात पर जल्द कंट्रोल कर यातायात सुचारू कर दिया जाएगा. फिलहाल प्रशासनिक अमला घटनास्थल पर मौजूद है और पूरे मामले पर नजर बनाए हुए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.