दौसा. जिले में बिजली विभाग के लापरवाही से हादसे थम नहीं रही है. बता दें कि मंगलवार अलसुबह जिले के लालसोट उपखंड मुख्यालय पर एक युवक बाबूलाल शर्मा अपने खेत पर आवारा पशुओं से फसल को बचाने गया था. इसी दौरान आवारा पशुओं को खेत से खदेड़ते समय ट्रांसफार्मर से फैले तारों के संपर्क में वह आ गया. जिससे उसकी करंट लगने से वहीं मौके पर ही मौत हो गई.
सूचना पर लालसोट थाने के एसआई गुलाब सिंह जाब्ता लेकर मौके पर पहुंचे. जिसके बाद बाबूलाल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालसोट पर लाकर भर्ती करवाया गया. जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. एएसआई गुलाब सिंह ने बताया कि खारला निवासी बाबूलाल आवारा पशुओं को भगाने के दौरान तारों के संपर्क में आने से करंट लगने से मौत हो गई. उसके शव का पंचनामा और पोस्टमार्टम करवाकर कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है. गौरतलब है कि बिजली विभाग की लापरवाही से क्षेत्र में करंट से मौत का मामला थम नहीं रहा है.
यह भी पढ़ें. दौसा में रास्ते को लेकर विवाद, मारपीट के दौरान 5 से अधिक लोग घायल
हाल ही में चार दिन पूर्व लालसोट क्षेत्र के मिर्जापुर गांव के एक युवक की भी खेत पर काम करते समय करंट लगने से मौत हो गई. लालसोट उपखंड में पिछले 5 दिन में करंट से मौत का यह दूसरा मामला सामने आया है. लेकिन बिजली विभाग इन हादसों से सबक लेकर सुधार करने का कोई प्रयास करता नजर नहीं आ रहा.