दौसा. जिले के महुआ उपखंड मुख्यालय के भरतपुर रोड पर मम्मू कॉलोनी में सोमवार को ओवरलोडिंग के कारण ट्रांसफार्मर में भीषण आग गई. आग लगने से कॉलोनी वासी दहशत में आ गए और अपने घरों से बाहर निकल पड़े.
बता दें, आग की लपटे में इतनी तेज थी कि धुआं पूरी कॉलोनी में भर गया था. जिससे स्थानीय लोग दहशत में आ गए थे. डर के मारे सभी लोग घरों से बाहर निकलकर एकत्रित हो गए. सूचना मिलते ही मौके पर नगर पालिका की दमकल की गाड़ियां पहुंची और तकरीबन आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. बताया जा रहा है कि ट्रांसफार्मर और लोडिंग का भार इतना अधिक था कि ट्रांसफार्मर में शार्ट सर्किट के वजह से आग लग गई और देखते ही देखते ट्रांसफार्मर धूं-धूं कर जल उठा.
यह भी पढ़े: राजस्थान में है बेनजीर भुट्टो की पुश्तैनी हवेली...सैकड़ों वर्ष बाद भी बनी हुई है मजबूत
सूचना पर पहुंची पुलिस और बिजली विभाग के कर्मचारियों ने फायर ब्रिगेड की सहायता से आग पर काबू पाया. कॉलोनी वासियों ने करीब एक घंटे बाद चैन की सांस ली.हालांकि इस घटना में कोई भी व्यक्ति किसी तरह से हताहत नहीं हुआ है.