दौसा. NH-21 पर एक ट्रेलर को कार ने पीछे से टक्कर मार दी. इस हादसे में कार सवार 5 छात्र घायल हो गए हैं. बता दें कि ये सभी भानगढ़ घूमने जा रहे थे.
बताया जा रहा है कि कार सवार 5 छात्र जयपुर नेशनल यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट थे और अलवर जिले के भानगढ़ घूमने जा रहे थे. इसी दौरान छात्र दौसा में सड़क हादसे का शिकार हो गए. फिलहाल सभी घायल छात्र दौसा जिला अस्पताल में भर्ती हैं. घटना की सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हाईवे से क्षतिग्रस्त वाहनों को दूर हटाया और यातायात सुचारू करवाया.
यह भी पढे़ं- पापा मैं अभी आ रहा हूं...लेकिन नहीं लौटा 'लाल'
घायल छात्र तेज सिंह ने बताया कि वे पांचों दोस्त जयपुर नेशनल यूनिवर्सिटी जगतपुरा में पढ़ते हैं और जगतपुरा में साथ-साथ रहते हैं. शनिवार शाम को उन्होंने भानगढ़ घूमने का प्रोग्राम बनाया. रविवार की सुबह कार से पांचों कॉलेज साथी भानगढ़ घूमने के लिए रवाना हो गए. इसी दौरान दौसा के जिरोता मोड़ के समीप एक ट्रक चालक के अचानक ब्रेक लगाने से उनकी कार स्पीड से ट्रक में घुस गई. जिससे कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और हम पांचों घायल हो गए.