दौसा. जिले के 470 गांवों को अटल जल संरक्षण योजना का लाभ मिलेगा. गुरुवार को दौसा जिला परिषद स्थित सांसद कार्यालय में जन सुनवाई करते हुए सांसद जसकौर मीणा ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार ने दौसा, बांदीकुई और लालसोट विधानसभा क्षेत्र के 470 गांवों के लिए अटल जल संरक्षण योजना पारित किया है.
सांसद जसकौर मीणा ने बताया कि दौसा और बांदीकुई विधानसभा क्षेत्र के 447 गांवों और लालसोट विधानसभा क्षेत्र के 23 गांवों को शामिल करते हुए केंद्र सरकार ने जिले के 470 गांवों के लिए अटल जल संरक्षण योजना लागू की है. इस योजना का मुख्य उद्देश्य है कि खेत का पानी खेत में, गांव का पानी गांव में और जिले का पानी जिले में रहे, जिससे की वाटर रिचार्ज होगा और जलस्तर बढ़ेगा.
पढे़ं- 'युवा आक्रोश रैली' की तैयारी को लेकर क्या बोले कांग्रेस में शामिल हुए बसपा विधायक...
मीणा ने बताया कि इससे हजारों की तादाद में किसानों को फायदा होगा और खेतों में होने वाले कटाव एवं पानी की कमी की समस्या का भी समाधान होगा. जनसुनवाई को लेकर सांसद मीणा ने बताया कि उनका प्रयास रहता है कि वह अधिक से अधिक जनता की समस्याओं को सुनें और उसके समाधान करने का प्रयास करें.
वहीं, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को लेकर सांसद जसकौर मीणा ने कहा कि जेपी नड्डा के नेतृत्व में पार्टी का और अधिक विस्तार होगा. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण विकास है और वह पूरा होगा.