दौसा. जिले की लालसोट थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हाल ही में 5 दिसंबर की रात को लालसोट के मुख्य बाजार से अपहरण हुए एक युवक को 1 घंटे में दस्तयाब कर लिया. वहीं, इस घटना को अंजाम देने वाले चार आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.
मामले को लेकर थाना अधिकारी का कहना है कि युवक का अपहरण गलतफहमी के चलते हुआ था. आरोपी अपनी रंजिश के चलते किसी और युवक का अपहरण करना चाह रहे थे, लेकिन गलती से इस युवक का अपहरण होना बताया है, लेकिन ये चारों ही आरोपी अपराधी किस्म के हैं. ये मुख्यता हाईवे पर लूट की घटनाओं को अंजाम देते हैं और इन्होंने लालसोट क्षेत्र सहित कई अन्य जगहों पर भी लूट की घटनाओं को अंजाम देना कुबूल किया है.
इसके साथ ही इन्होंने हाल ही में लालसोट छेत्र में एक दहेज का सामान लेकर जा रहे टैम्पों और एक बैंक मैनेजर के साथ ₹1 लाख रुपए की लूट की घटना को अंजाम दिया है. मामले को लेकर लालसोट थाना अधिकारी राजबीर सिंह ने बताया कि कौथुन रोड पर 5 दिसंबर की रात को हुए अपहरण के मामले में पुलिस ने युवक को 1 घंटे में ही बरामद कर लिया.
बता दें कि आरोपी उसे डीडवाना के पास 22 मील पर मारपीट कर छोड़ गए थे. इस वारदात में काम ली गई बोलेरो गाड़ी के नंबर को ट्रेस कर गाड़ी मालिक की जांच पड़ताल की गई तो अन्य लोगों के बारे में जानकारी मिली. इसके बाद थाने से कई टीमें बनाकर सवाई माधोपुर के लिए रवाना की गई और बदमाशों के ठिकानों पर दबिश दी गई. एक पुलिस का लोगो लगी हुई बोलेरों कार को भी जब्त किया और चार मुख्य बदमाशो संजय कुमार मीणा, गोलू कंडेरा, शाहरुख लोहार, रिजवान को गिरफ्तार कर लिया.
पढ़ें- दौसा में चलती बस में लगी आग, ड्राइवर खलासी ने कूदकर बचाई जान
बता दें कि ये चारों आरोपी हाईवे पर लूट की घटनाओं को अंजाम देने का काम करते हैं. थाना अधिकारी ने बताया कि चारों अभियुक्त शातिर प्रवृत्ति के बदमाश हैं. इनकी ओर से करीब डेढ़ महीने पहले ही बोलेरो खरीदी थी और बोलरो पर पुलिस का लोगो लगाकर हाईवे पर आने जाने वाली गाड़ियों को रात में रुकवा कर लूटने का कार्य करते हैं. अभी इनसे और भी कई घटनाओं के खुलासे होने की उम्मीद है.