दौसा. जिले की सिकंदरा थाना पुलिस ने चुनाव को मद्देनजर रखते हुए अवैध रूप से हथियार सप्लाई करने वाले लोगों के खिलाफ सख्ती बरतते हुए बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने मंगलवार को जयपुर आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर नाकाबंदी के दौरान पांच देशी कट्टे, एक अल्टो कार सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.
थाना प्रभारी राजपाल यादव ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि कार सवार तीन लोग धौलपुर से पंचायत चुनाव में हथियारों के इस्तेमाल के लिए ले जा रहे हैं. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मय जाप्ते के साथ सिकंदरा चौराहे के समीप बासड़ा के पुलिया पर नाकाबंदी कर कार को रुकवाया, पुलिस ने कार में सवार तीन लोगों को पांच देसी कट्टे के साथ गिरफ्तार कर लिया. वहीं पुलिस ने कार को भी जब्त कर लिया.
पढ़ेंः Ground Report: सुविधाएं ज्यादा किराया कम, फिर भी Metro train में सवारियों की संख्या कम
थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी भूपेंद्र लोंदा निवासी खेड़ली थाना मनिया धौलपुर, गोविंद सिंह राजपूत निवासी जगदंबा कॉलोनी विद्याधर नगर जयपुर और संजय चारण मलसीसर झुंझुनू का रहने वाले हैं. आरोपी गोविंद सिंह के खिलाफ जयपुर सहित अलग-अलग थानों में 6 चोरी और एक आर्म्स एक्ट का मुकदमे दर्ज हैं.
साथ ही थाना प्रभारी ने कहा कि पूछताछ में आरोपियों ने अवैध हथियार धौलपुर से खरीदकर चंदवाजी जयपुर सप्लाई करने की बात स्वीकार की है. वहीं आरोपी अवैध हथियार पंचायत चुनाव में इस्तेमाल करने के लिए सप्लाई करते हैं.