ETV Bharat / state

दौसा में कोरोना गाइडलाइन की पालना नहीं करने पर 200 लोग क्वॉरेटाइन, 25 हजार का कटा चालान

दौसा में बढ़ते हुए कोरोना संक्रमण को लेकर पुलिस प्रशासन अब पूरी तरह सख्त नजर आ रहा है. दौसा पुलिस ने लोगों को घर में रखने के लिए सख्ती बढ़ते हुए अब तक तकरीबन 200 लोगों को क्वॉरेंटाइन कर दिया, तो वहीं तकरीबन 25 हजार से अधिक लोगों का चालान बनाया है.

दौसा में लोगों ने पुलिस को किया क्वॉरेंटाइन, People quarantined police in Dausa
दौसा में लोगों ने पुलिस को किया क्वॉरेंटाइन
author img

By

Published : May 7, 2021, 9:39 AM IST

दौसा. जिले में बढ़ते हुए कोरोना संक्रमण को लेकर पुलिस प्रशासन अब पूरी तरह सख्त नजर आ रहा है. दौसा पुलिस ने लोगों को घर में रखने के लिए सख्ती बढ़ते हुए तकरीबन 200 लोगों को क्वॉरेंटाइन कर दिया, तो वहीं तकरीबन 25 हजार से अधिक लोगों का चालान काटा है. बावजूद उसके हालात सुधरने का नाम लेते नजर नहीं आ रहे है.

दौसा में लोगों ने पुलिस को किया क्वॉरेंटाइन

मामले को लेकर जब ETV भारत ने दौसा पुलिस अधीक्षक अनिल बेनीवाल से खास बातचीत की तो उन्होंने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है. हमने बार-बार जनता से अपील की घरों में रहे मास्क पहने, सैनिटाइजर का उपयोग करें, अनावश्यक रूप से बाहर ना निकले, शादी समारोह में भीड़ ना जुटाए है, लेकिन उसके बावजूद हालात कंट्रोल में नजर नहीं आए. जिसके बाद मजबूरन सख्ती करनी पड़ी और बिना वजह घूमने वाले लोगों को उठाकर सरकारी कॉरेंटाइन सेंटर शुरू किया, ऐसे में तकरीबन 200 से अधिक लोगों को कॉरेंटाइन किया गया और वाहन सीज किया गया. यही नहीं चालान की कार्रवाई में भी तकरीबन 25 हजार से अधिक लोगों का चालान किया, तब जाकर लोगों में सुधार नजर आ रहा है.

हालांकि कोरोना का खतरा भी अब लोगों को नजर आने लग गयास, जब उनके आसपास कोरोना से मौत का सिलसिला शुरू हो गया. पुलिस अधीक्षक अनिल बेनीवाल ने बताया कि हमने लोगों से अपील की शादी समारोह को स्थगित कर दें, ऐसा ना हो शादी के तुरंत बाद घर में किसी तरह की कोई दुखद घटना हो जाए. आए दिन मीडिया के माध्यम से देख रहे हैं कि शादी के बाद क्रिटिकल सिचुएशन में कहीं दूल्हे की मौत हुई तो कहीं दुल्हन की मौत हो रही है. ऐसे में कई जगह लोगों को समझाइश की तो कई लोगों ने इसके बाद अपने शादी समारोह स्थगित भी कर दिए. जिन लोगों ने बिना प्रशासन को सूचना दिए समारोह आयोजित किए, उनके खिलाफ कार्रवाई भी की और मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार भी किया गया.

पुलिस अधीक्षक अनिल बेनीवाल ने कहा कि ETV भारत के माध्यम से जनता से अपील करता हूं कि वो अनावश्यक रूप से बाहर ना निकले. हालात बहुत खतरनाक हो रहे है, जो व्यापारी पुलिस के साथ लुकाछिपी का खेल खेल रहे हैं. पुलिस को देखकर दुकान बंद कर देते हैं और जाते ही वापस खोल लेते हैं. वह खुद अपने परिजनों का नुकसान कर रहे हैं और कोरोना फैलाने के लिए जिम्मेदार हैं. ऐसे में उन व्यापारियों से कहुऊंगा की लुकाछिपी का खेल बंद करें, इससे आपका और आपके परिजनों का नुकसान है. घरों में रहकर सुरक्षित रहें. कुछ दिनों के लिए हालात के साथ एडजस्ट करने की कोशिश करें.

पढ़ें- राजस्थान में 48 नए न्यायालय खोलने और विभिन्न कैडर के 550 पदों के सृजन की मंजूरी

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जब 11:00 बजे तक बाजार खोलने की अनुमति है, तो लोग बाजारों में भयंकर भीड़ के रूप में बाहर आ रहे हैं. बाजार की कोई चीज खत्म नहीं हो जाएगी, जो आप एक साथ बाजारों में भीड़ कर रहे हैं. पुलिस को सख्ती बरतने के लिए मजबूर ना करें, खुद भी सुरक्षित रहें औरों को भी सुरक्षित रखें.

दौसा. जिले में बढ़ते हुए कोरोना संक्रमण को लेकर पुलिस प्रशासन अब पूरी तरह सख्त नजर आ रहा है. दौसा पुलिस ने लोगों को घर में रखने के लिए सख्ती बढ़ते हुए तकरीबन 200 लोगों को क्वॉरेंटाइन कर दिया, तो वहीं तकरीबन 25 हजार से अधिक लोगों का चालान काटा है. बावजूद उसके हालात सुधरने का नाम लेते नजर नहीं आ रहे है.

दौसा में लोगों ने पुलिस को किया क्वॉरेंटाइन

मामले को लेकर जब ETV भारत ने दौसा पुलिस अधीक्षक अनिल बेनीवाल से खास बातचीत की तो उन्होंने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है. हमने बार-बार जनता से अपील की घरों में रहे मास्क पहने, सैनिटाइजर का उपयोग करें, अनावश्यक रूप से बाहर ना निकले, शादी समारोह में भीड़ ना जुटाए है, लेकिन उसके बावजूद हालात कंट्रोल में नजर नहीं आए. जिसके बाद मजबूरन सख्ती करनी पड़ी और बिना वजह घूमने वाले लोगों को उठाकर सरकारी कॉरेंटाइन सेंटर शुरू किया, ऐसे में तकरीबन 200 से अधिक लोगों को कॉरेंटाइन किया गया और वाहन सीज किया गया. यही नहीं चालान की कार्रवाई में भी तकरीबन 25 हजार से अधिक लोगों का चालान किया, तब जाकर लोगों में सुधार नजर आ रहा है.

हालांकि कोरोना का खतरा भी अब लोगों को नजर आने लग गयास, जब उनके आसपास कोरोना से मौत का सिलसिला शुरू हो गया. पुलिस अधीक्षक अनिल बेनीवाल ने बताया कि हमने लोगों से अपील की शादी समारोह को स्थगित कर दें, ऐसा ना हो शादी के तुरंत बाद घर में किसी तरह की कोई दुखद घटना हो जाए. आए दिन मीडिया के माध्यम से देख रहे हैं कि शादी के बाद क्रिटिकल सिचुएशन में कहीं दूल्हे की मौत हुई तो कहीं दुल्हन की मौत हो रही है. ऐसे में कई जगह लोगों को समझाइश की तो कई लोगों ने इसके बाद अपने शादी समारोह स्थगित भी कर दिए. जिन लोगों ने बिना प्रशासन को सूचना दिए समारोह आयोजित किए, उनके खिलाफ कार्रवाई भी की और मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार भी किया गया.

पुलिस अधीक्षक अनिल बेनीवाल ने कहा कि ETV भारत के माध्यम से जनता से अपील करता हूं कि वो अनावश्यक रूप से बाहर ना निकले. हालात बहुत खतरनाक हो रहे है, जो व्यापारी पुलिस के साथ लुकाछिपी का खेल खेल रहे हैं. पुलिस को देखकर दुकान बंद कर देते हैं और जाते ही वापस खोल लेते हैं. वह खुद अपने परिजनों का नुकसान कर रहे हैं और कोरोना फैलाने के लिए जिम्मेदार हैं. ऐसे में उन व्यापारियों से कहुऊंगा की लुकाछिपी का खेल बंद करें, इससे आपका और आपके परिजनों का नुकसान है. घरों में रहकर सुरक्षित रहें. कुछ दिनों के लिए हालात के साथ एडजस्ट करने की कोशिश करें.

पढ़ें- राजस्थान में 48 नए न्यायालय खोलने और विभिन्न कैडर के 550 पदों के सृजन की मंजूरी

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जब 11:00 बजे तक बाजार खोलने की अनुमति है, तो लोग बाजारों में भयंकर भीड़ के रूप में बाहर आ रहे हैं. बाजार की कोई चीज खत्म नहीं हो जाएगी, जो आप एक साथ बाजारों में भीड़ कर रहे हैं. पुलिस को सख्ती बरतने के लिए मजबूर ना करें, खुद भी सुरक्षित रहें औरों को भी सुरक्षित रखें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.