दौसा. होली के त्यौहार पर जहां जिले भर में लोगों ने रंग-गुलाल और अबीर के साथ होली खेली और एक दूसरे को बधाइयां दी. वहीं जिले के लवण थाना क्षेत्र में लोगों ने खून की होली खेली. दौसा के बनियाना गांव में रंगों की होली खेलते समय दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हो गया. एक दूसरे को प्यार से लाल रंग लगा रहे लोग अचानक एक दूसरे के खून के प्यासे हो गए. लोगों ने जमकर एक दूसरे पर धारदार हथियारों का प्रयोग किया.
दरअसल धुलंडी पर होली खेलते समय लोगों के बीच आपसी कहासुनी हो गई. यह कहासुनी इतनी बढ़ गई कि दो पक्ष आमने-सामने हो गए. कुछ ही देर में दोनों पक्षों की ओर से लाठी-डंडे और धारदार हथियारों का जमकर उपयोग हुआ. खूनी संघर्ष में दोनों पक्षों के करीब 15 लोग घायल हो गए. जिन्हें आसपास के लोगों और लवाण थाना पुलिस ने दौसा जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उनका उपचार जारी है. वहीं पुलिस खूनी संघर्ष के इस मामले की जांच में जुटी हुई है.
ये पढ़ेंः ओमान एयर की फ्लाइट से कोरोना का संदिग्ध पहुंचा जयपुर, SMS अस्पताल भिजवाया
मामले को लेकर पीड़ित अमर सिंह का कहना है कि घर पर आए मेहमान पड़ोसियों के साथ होली खेल रहे थे. किसी बात को लेकर पड़ोस की महिलाओं से कहासुनी हो गई. इसको लेकर पड़ोसियों ने धारदार हथियार से उन पर हमला कर दिया. इस हमले में जो भी उनको बचाने आया, उस पर भी उन्होंने हमला किया. जिसके चलते दोनों पक्षों से तकरीबन 15 से अधिक लोग घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया.