ETV Bharat / state

दौसा : पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, 12 लोग जख्मी

दौसा में शुक्रवार को दो पक्षों में पुरानी रंजिश को लेकर लाठी-भाटा जंग हो गई. जिसके कारण दोनों ही पक्षों के 12 लोग घायल हो गए. जिसके बाद घटना की सूचना मिलने पर मानपुर थाना पुलिस मौके पर पुहंची और पीड़ितों को सिकराय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज जारी है.

राजस्थान की ताजा हिंदी खबरें, पुरानी रंजिश को लेकर विवाद, Sikrai Community Health Center
दौसा में पुरानी रंजिश को लेकर हुए विवाद में 12 लोग घायल
author img

By

Published : Dec 18, 2020, 5:33 PM IST

दौसा. जिले में शुक्रवार को पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया, जिसमें दोनों ही पक्षों के 12 लोग घायल हो गए. मामला जिले के सिकराय विधानसभा क्षेत्र के धूलकोट गांव का है. जहां दो पक्षों में किसी पुरानी रंजिश को लेकर कहासुनी के बाद विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों ही पक्षों के 12 लोग घायल हो गए. इस कहासुनी के दौरान दोनों पक्षों में जमकर लाठी-भाटा जंग हुई.

दौसा में पुरानी रंजिश को लेकर हुए विवाद में 12 लोग घायल

शुक्रवार को मानपुर थाना क्षेत्र के धूलकोट गांव में पुराने भूमि विवाद के चलते दो पक्षों में जमकर खूनी संघर्ष हुआ. दोनों पक्षों की ओर से जमकर लाठी-भाटा जंग हुई. इस जंग में एक पक्ष के 8 और दूसरे पक्ष के 4 लोग घायल हो गए, जिन्हें सूचना पर पहुंची मानपुर थाना पुलिस ने एंबुलेंस से सिकराय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया.

मामले को लेकर पीड़ित पक्ष का कहना है कि उनका भाई सुबह काम धंधे पर जाने के लिए घर से मोटरसाइकिल लेकर जा रहा था, लेकिन रास्ते में दूसरे पक्ष के घर के आगे उन्होंने उनके भाई को पकड़कर सर में लाठी से वार कर दिया, जिसके बाद वो चिल्लाता हुआ सिर पकड़ कर वापस घर पहुंचा.

पढ़ें- दौसा: मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए दिव्यांगों ने निकाली जागरूकता रैली

जब घर से अन्य लोग निकल कर बाहर आए तो उन्होंने छत पर चढ़कर पथराव किया और बाकी अन्य परिजनों के साथ भी मारपीट की. वहीं, मामले को लेकर मानपुर पुलिस का कहना है कि किसी पुराने विवाद के चलते दोनों पक्षों में टकराव हो गया इस संघर्ष में दोनों ही पक्षों के 12 लोग घायल हो गए. जिसमें एक पक्ष के 8 दूसरे पक्ष से 4 लोग घायल हुए हैं जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकराय में लाकर भर्ती करवा दिया गया. जहां उनका इलाज जारी है. शिकायत दर्ज होने के बाद जांच करके कार्रवाई की जाएगी.

दौसा. जिले में शुक्रवार को पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया, जिसमें दोनों ही पक्षों के 12 लोग घायल हो गए. मामला जिले के सिकराय विधानसभा क्षेत्र के धूलकोट गांव का है. जहां दो पक्षों में किसी पुरानी रंजिश को लेकर कहासुनी के बाद विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों ही पक्षों के 12 लोग घायल हो गए. इस कहासुनी के दौरान दोनों पक्षों में जमकर लाठी-भाटा जंग हुई.

दौसा में पुरानी रंजिश को लेकर हुए विवाद में 12 लोग घायल

शुक्रवार को मानपुर थाना क्षेत्र के धूलकोट गांव में पुराने भूमि विवाद के चलते दो पक्षों में जमकर खूनी संघर्ष हुआ. दोनों पक्षों की ओर से जमकर लाठी-भाटा जंग हुई. इस जंग में एक पक्ष के 8 और दूसरे पक्ष के 4 लोग घायल हो गए, जिन्हें सूचना पर पहुंची मानपुर थाना पुलिस ने एंबुलेंस से सिकराय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया.

मामले को लेकर पीड़ित पक्ष का कहना है कि उनका भाई सुबह काम धंधे पर जाने के लिए घर से मोटरसाइकिल लेकर जा रहा था, लेकिन रास्ते में दूसरे पक्ष के घर के आगे उन्होंने उनके भाई को पकड़कर सर में लाठी से वार कर दिया, जिसके बाद वो चिल्लाता हुआ सिर पकड़ कर वापस घर पहुंचा.

पढ़ें- दौसा: मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए दिव्यांगों ने निकाली जागरूकता रैली

जब घर से अन्य लोग निकल कर बाहर आए तो उन्होंने छत पर चढ़कर पथराव किया और बाकी अन्य परिजनों के साथ भी मारपीट की. वहीं, मामले को लेकर मानपुर पुलिस का कहना है कि किसी पुराने विवाद के चलते दोनों पक्षों में टकराव हो गया इस संघर्ष में दोनों ही पक्षों के 12 लोग घायल हो गए. जिसमें एक पक्ष के 8 दूसरे पक्ष से 4 लोग घायल हुए हैं जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकराय में लाकर भर्ती करवा दिया गया. जहां उनका इलाज जारी है. शिकायत दर्ज होने के बाद जांच करके कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.