ETV Bharat / state

चूरू: सूरत से लौटा युवक निकला कोरोना पॉजिटिव, घर के सभी सदस्यों को किया क्वॉरेंटाइन

सोमवार को चूरू जिला मुख्यालय पर एक और कोरोना पॉजिटिव मामला सामने आया. जिसके बाद चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग की टीम युवक के घर पहुंची. जहां सभी सदस्यों को क्वॉरेंटाइन किया गया.

churu news, कोरोना पॉजिटिव
पॉजिटिव मरीज को अस्पताल ले जाती ऐंबुलेंस
author img

By

Published : May 11, 2020, 11:36 PM IST

चूरू. कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में बाहर से आए लोगों को होम क्वॉरेंटाइन पर रखना भी एक बड़ी चुनौती बनी हुई है. जिला प्रशासन इसके लिए हर संभव प्रयास कर रहा है. इसके बावजूद भी कुछ लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं.

जिला मुख्यालय के वार्ड संख्या 9 में लीलघरों की मस्जिद के पास एक युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आया है. जिला मुख्यालय पर 7 दिन के अंदर ये तीसरा मामला हैं. जब प्रवासी युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है.

चूरू में एक नए मामले के बाद एक्टिव केस का आंकड़ा पहुंचा 3

सोमवार को कोरोना पॉजिटिव आए 30 वर्षीय युवक की हिस्ट्री खंगालने पर सामने आया कि युवक 5 मई को सूरत से चूरू पहुंचा था. वहीं युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद युवक के घर बीसीएमओ डॉक्टर अहसान गौरी की अगुवाई में चिकित्सा विभाग की टीम पहुंची. जिसके बाद उसके घर के सभी सदस्यों को क्वॉरेंटाइन किया गया. साथ ही सभी के सैंपल भी लिए गए.

पढ़ें: राजस्थान में यहां लड्डू गोपाल भी हुए 'क्वॉरेंटाइन'

तीसरा कोरोना प्रवासी निकला कोरोना पॉजिटिव

बता दें कि इससे पहले 8 मई को दो कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए थे. ये दोनों युवक भी सूरत से ही लौटे थे. जिसमें वार्ड संख्या 9 का युवक और वार्ड संख्या 17 का एक युवक शामिल था. सोमवार को पॉजिटिव पाया गया 30 वर्षीय युवक भी 5 मई को सूरत से चूरू लौटा था.

चूरू. कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में बाहर से आए लोगों को होम क्वॉरेंटाइन पर रखना भी एक बड़ी चुनौती बनी हुई है. जिला प्रशासन इसके लिए हर संभव प्रयास कर रहा है. इसके बावजूद भी कुछ लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं.

जिला मुख्यालय के वार्ड संख्या 9 में लीलघरों की मस्जिद के पास एक युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आया है. जिला मुख्यालय पर 7 दिन के अंदर ये तीसरा मामला हैं. जब प्रवासी युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है.

चूरू में एक नए मामले के बाद एक्टिव केस का आंकड़ा पहुंचा 3

सोमवार को कोरोना पॉजिटिव आए 30 वर्षीय युवक की हिस्ट्री खंगालने पर सामने आया कि युवक 5 मई को सूरत से चूरू पहुंचा था. वहीं युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद युवक के घर बीसीएमओ डॉक्टर अहसान गौरी की अगुवाई में चिकित्सा विभाग की टीम पहुंची. जिसके बाद उसके घर के सभी सदस्यों को क्वॉरेंटाइन किया गया. साथ ही सभी के सैंपल भी लिए गए.

पढ़ें: राजस्थान में यहां लड्डू गोपाल भी हुए 'क्वॉरेंटाइन'

तीसरा कोरोना प्रवासी निकला कोरोना पॉजिटिव

बता दें कि इससे पहले 8 मई को दो कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए थे. ये दोनों युवक भी सूरत से ही लौटे थे. जिसमें वार्ड संख्या 9 का युवक और वार्ड संख्या 17 का एक युवक शामिल था. सोमवार को पॉजिटिव पाया गया 30 वर्षीय युवक भी 5 मई को सूरत से चूरू लौटा था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.