ETV Bharat / state

चूरू: आर्मी की तैयारी कर रहे युवक की हत्या कर सड़क किनारे फेंका शव, मामला दर्ज - युवक की हत्या

चूरू में एक युवक की हत्या कर शव सड़क किनारे फेंकने का मामला सामने आया है. पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आशंका जताई जा रही है कि युवक की पीट-पीटकर हत्या की गई है.

Youth murdered in Churu,  Churu News
युवक की हत्या
author img

By

Published : Jul 8, 2021, 1:28 PM IST

चूरू. जिले में आर्मी की तैयारी कर रहे युवक की हत्या कर शव सड़क किनारे फेंकने का मामला सामने आया है. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया. मृतक युवक की पहचान रामवतार (22) निवासी रामदेवरा के रूप में हुई है.

पढ़ें- बेकाबू डंपर का कहर : झालावाड़ में सड़क किनारे सो रहे मजदूर परिवार को कुचला, 3 बच्चों सहित 5 की मौत

बता दें, सातड़ा गांव के पास सड़क किनारे मिले शव पर बेरहमी से पिटाई के निशान मिले हैं. जिसके बाद सीओ सिटी ममता सारस्वत FSL टीम को लेकर मौके पर पहुंची और मौके से साक्ष्य जुटाए. पुलिस ने शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम के लिए रखवाया है.

युवक की हत्या

रतननगर थाने के ASI रामचन्द्र चेतीवाल ने बताया कि प्रथम दृष्टया लग रहा है कि युवक को बांधकर उसकी बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या की गई है. इसके बाद शव को शव को सातड़ा गांव के पास सड़क किनारे अज्ञात आरोपी फेंक कर फरार हो गए. चेतीवाल ने बताया कि मौके पर दो मोटरसाइकिल के टायरों के निशान भी मिले हैं और युवक का मोबाइल फोन भी नहीं मिला है. उन्होंने बताया कि युवक के शरीर पर कई जगह गंभीर चोट के निशान हैं.

मृतक के परिजनों ने पुलिस को बताया कि रामवतार रात को खाना खाकर सोने के लिए अपने दूसरे घर गया था. सुबह उसके मोबाइल पर फोन किया तो वह स्विच ऑफ आ रहा था. पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

चूरू. जिले में आर्मी की तैयारी कर रहे युवक की हत्या कर शव सड़क किनारे फेंकने का मामला सामने आया है. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया. मृतक युवक की पहचान रामवतार (22) निवासी रामदेवरा के रूप में हुई है.

पढ़ें- बेकाबू डंपर का कहर : झालावाड़ में सड़क किनारे सो रहे मजदूर परिवार को कुचला, 3 बच्चों सहित 5 की मौत

बता दें, सातड़ा गांव के पास सड़क किनारे मिले शव पर बेरहमी से पिटाई के निशान मिले हैं. जिसके बाद सीओ सिटी ममता सारस्वत FSL टीम को लेकर मौके पर पहुंची और मौके से साक्ष्य जुटाए. पुलिस ने शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम के लिए रखवाया है.

युवक की हत्या

रतननगर थाने के ASI रामचन्द्र चेतीवाल ने बताया कि प्रथम दृष्टया लग रहा है कि युवक को बांधकर उसकी बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या की गई है. इसके बाद शव को शव को सातड़ा गांव के पास सड़क किनारे अज्ञात आरोपी फेंक कर फरार हो गए. चेतीवाल ने बताया कि मौके पर दो मोटरसाइकिल के टायरों के निशान भी मिले हैं और युवक का मोबाइल फोन भी नहीं मिला है. उन्होंने बताया कि युवक के शरीर पर कई जगह गंभीर चोट के निशान हैं.

मृतक के परिजनों ने पुलिस को बताया कि रामवतार रात को खाना खाकर सोने के लिए अपने दूसरे घर गया था. सुबह उसके मोबाइल पर फोन किया तो वह स्विच ऑफ आ रहा था. पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.