रतनगढ़ (चुरू). पूरे देश में केन्द्र सरकार ने 59 चायनीज मोबाइल एप्लीकेशन्स पर बैन कर दिया है. लोकल टेलेंट का सबसे बडा प्लेटफॉर्म और भारत का फेमस शॉर्ट वीडियो एप 'टिकटॉक' भी भारत में इस्तेमाल के लिए बैन हो चुका है. इसको देखते हुए रतनगढ़ के युवा सुनील ढाका ने अपने तीन दोस्तों के साथ मिलकर स्वदेशी एप्लीकेशन 'Desi Kalakar' को तैयार किया है.
इस एप को तैयार करने के बाद उसे गुगल प्ले स्टोर पर लॉन्च कर दिया गया है. लॉन्च करने के बाद से ही इस एप्लीकेशन को देशभर में शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है. गुगल प्ले स्टोर से इस एप को मात्र 7 दिनों में ही 1 लाख लोगों ने डाउनलोड किया और अभी भी लोगों के इस एप से जुड़ने का क्रम लगातार जारी है.
सुनील ढाका ने बताया कि टिकटॉक की विदाई के बाद देशभर के कलाकारों को फिर से ऐसे प्लेटफॉर्म की तलाश थी, जहां वो अपनी कला का प्रदर्शन दुनिया के सामने कर सकें. उन्होंने बताया कि इस एप को हफ्तेभर पहले ही लॉन्च किया गया है, लेकिन एप्लीकेशन निर्माण को लेकर उनकी टीम पिछले 2 महीने से कड़ी मेहनत कर रही थी. लॉन्चिंग के बाद एक हफ्ते में ही ये एप्लीकेशन गुगल प्ले स्टोर पर 5वें नम्बर पर ट्रेंड कर रहा है और प्ले स्टोर पर इस एप्लीकेशन को 4.6 रैंकिग मिल चुकी है.
पढ़ें- चूरू में सामने आए 8 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज, 387 पर पहुंचा आंकड़ा
एप्लीकेशन की प्रोग्रामिंग किशन और सुनील ढ़ाका ने की है जबकि डिजाइन रोहित और अंशुल ने की है. सुनील के अनुसार इस एप्लीकेशन को bD4u फिल्म के डायरेक्टर राकेश कुमावत, राजस्थान के प्रसिद्ध कॉमेडियन बनवारी लाल, सुनील कुमावत, रश्मि सुथार, रीता शर्मा, पूजा कुमावत, काका कजोड़ जैसे कलाकारों ने डाउनलोड किया है. साथ ही अपने पहले विडियो में ही इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करने की अपील की है.
सुनील ने बताया कि छुपे हुए कलाकारों को मंच प्रदान करने के उद्देश्य के साथ शुरू किए गए इस एप्लीकेशन में समय के साथ नए—नए फीचर्स भी आते रहेगें और पैसे कमाने का एक जरिया दिया जाएगा. जिन्हें प्लेस्टोर के माध्यम से जारी किया जाएगा.