ETV Bharat / state

चूरू नगर परिषद में जादू-टोना करने पहुंचा युवक, कर्मचारियों ने किया पुलिस के हवाले

चूरू नगर परिषद कर्मचारी पर बुधवार को एक शख्स जादू-टोना करने पहुंचा. जिस पर कर्मचारी ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. शिकायतकर्ता कर्मचारी ने अपने सहकर्मी पर जादू-टोना कराने का आरोप लगाया है.

witchcraft in Churu, Churu Municipal Council News
चूरू नगर परिषद में जादू-टोना करने पहुंचा युवक
author img

By

Published : Jul 8, 2020, 3:55 PM IST

चूरू. नगर परिषद में बुधवार सुबह उस वक्त हड़कम्प मच गया, जब काला जादू और टोने करने के आरोप में नगर परिषद के कर्मचारी ने एक युवक को पकड़ पुलिस के हवाले कर दिया. सूचना पर मौके पर पहुंची कोतवाली थाना पुलिस ने मामले की गम्भीरता को देखते हुए युवक को गिरफ्तार कर लिया. वहीं नगर परिषद में जादू टोने की खबर के बाद नगर परिषद में भीड़ जमा हो गयी.

चूरू नगर परिषद में जादू-टोना करने पहुंचा युवक

बुधवार को नगर परिषद के कैशियर अंकुर जांगिड़ के पास एक असलम नाम का शख्स पहुंचा और कैशियर से उसकी मां और पिता का नाम पूछते हुए रहस्यमय बातें करने लगा. कैशियर को संदेह होने पर उसने युवक से पूछताछ की तो युवक ने निकटवर्ती रतन नगर कस्बे के एक मौलवी से बात करवाई तो पूरे मामले का खुलासा हुआ. उक्त शख्श काला जादू और टोने करने चूरू नगर परिषद पहुंचा था.

पढ़ें- थाने में पुलिसकर्मियों ने जमकर लगाए ठुमके...नियमों की उड़ाई धज्जियां, Video Viral

नगर परिषद कर्मचारी अंकुर जांगिड़ ने बताया कि मेरी चूरू नगर परिषद में ही सहायक प्रशासनिक अधिकारी के पद पर कार्यरत सीताराम मीणा के साथ अनबन चल रही है. असलम नाम का जो युवक नगर परिषद पहुंचा था और जिस मौलवी से उसने बात करवाई उसने नगर परिषद में ही कार्यरत सीताराम मीणा का नाम बताया है. कैशियर अंकुर जांगिड़ ने डर जाहिर करते हुए अंदेशा लगाया है कि ताबीज और जादू टोना कर मेरे और मेरे परिवार को नुकसान पहुंचाने की साजिश रची जा रही है.

पढ़ें- नियमों की अवहेलना पर जयपुर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई...अब तक वसूले 6 करोड़ 19 लाख रुपये

साथ ही यह भी बताया कि पिछले कुछ दिनों पहले भी नगर परिषद में सहायक प्रशासनिक अधिकारी के पद पर कार्यरत सीताराम मीणा ने उस पर झूठे और बेबुनियाद आरोप लगाए गए थे. साथ ही उन पर झूठा एससी/एसटी मुकदमा दर्ज करवाने की धमकी भी दी थी. अंकुर मानसिक प्रताड़ना से परेशान होकर चूरू एसपी के समक्ष पेश होकर में परिवाद भी दे चुका है.

चूरू. नगर परिषद में बुधवार सुबह उस वक्त हड़कम्प मच गया, जब काला जादू और टोने करने के आरोप में नगर परिषद के कर्मचारी ने एक युवक को पकड़ पुलिस के हवाले कर दिया. सूचना पर मौके पर पहुंची कोतवाली थाना पुलिस ने मामले की गम्भीरता को देखते हुए युवक को गिरफ्तार कर लिया. वहीं नगर परिषद में जादू टोने की खबर के बाद नगर परिषद में भीड़ जमा हो गयी.

चूरू नगर परिषद में जादू-टोना करने पहुंचा युवक

बुधवार को नगर परिषद के कैशियर अंकुर जांगिड़ के पास एक असलम नाम का शख्स पहुंचा और कैशियर से उसकी मां और पिता का नाम पूछते हुए रहस्यमय बातें करने लगा. कैशियर को संदेह होने पर उसने युवक से पूछताछ की तो युवक ने निकटवर्ती रतन नगर कस्बे के एक मौलवी से बात करवाई तो पूरे मामले का खुलासा हुआ. उक्त शख्श काला जादू और टोने करने चूरू नगर परिषद पहुंचा था.

पढ़ें- थाने में पुलिसकर्मियों ने जमकर लगाए ठुमके...नियमों की उड़ाई धज्जियां, Video Viral

नगर परिषद कर्मचारी अंकुर जांगिड़ ने बताया कि मेरी चूरू नगर परिषद में ही सहायक प्रशासनिक अधिकारी के पद पर कार्यरत सीताराम मीणा के साथ अनबन चल रही है. असलम नाम का जो युवक नगर परिषद पहुंचा था और जिस मौलवी से उसने बात करवाई उसने नगर परिषद में ही कार्यरत सीताराम मीणा का नाम बताया है. कैशियर अंकुर जांगिड़ ने डर जाहिर करते हुए अंदेशा लगाया है कि ताबीज और जादू टोना कर मेरे और मेरे परिवार को नुकसान पहुंचाने की साजिश रची जा रही है.

पढ़ें- नियमों की अवहेलना पर जयपुर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई...अब तक वसूले 6 करोड़ 19 लाख रुपये

साथ ही यह भी बताया कि पिछले कुछ दिनों पहले भी नगर परिषद में सहायक प्रशासनिक अधिकारी के पद पर कार्यरत सीताराम मीणा ने उस पर झूठे और बेबुनियाद आरोप लगाए गए थे. साथ ही उन पर झूठा एससी/एसटी मुकदमा दर्ज करवाने की धमकी भी दी थी. अंकुर मानसिक प्रताड़ना से परेशान होकर चूरू एसपी के समक्ष पेश होकर में परिवाद भी दे चुका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.