सरदारशहर (चूरू). जिले के सरदारशहर में जलदाय विभाग में पानी की शिकायत लेकर गए कॉलोनी वासियों के साथ एक्सईन ने अभद्र व्यवहार किया. इतना ही अधिकारी ने कवरेज कर रहे पत्रकार के साथ मारपीट करने की कोशिश की. ये भी आरोप है कि एक्सईन ने धमकी दी कि FIR दर्ज करा कर जेल में डलवा दूंगा.
देशभर में पत्रकारों के साथ अभद्र व्यवहार की घटनाएं सामने आ रही हैं. गाजियाबाद में पत्रकार विक्रम जोशी की सरेआम बदमाशों ने गोली मार कर हत्या कर दी. यह मामला अभी चल ही रहा था कि चुरू में पत्रकार के साथ बदसूलूकी का मामला सामने आया है. पत्रकार का कसूर बस इतना था कि वह पानी की समस्या को लेकर आए लोगों का वीडियो बना रहा था. इस दौरान अधिकारी ने पानी की समस्या रख रहे लोगों के साथ अभद्र व्यवहार करना शुरू कर दिया. इसकी कवरेज रिपोर्टर कर रहा था, इस बात से अधिकारी भड़क गए और उनके साथ मारपीट करने पर उतारू हो गए.
यह भी पढ़ें. भीलवाड़ा : रायला थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, चोरी की 17 बाइक के साथ दो चोर गिरफ्तार
बता दें कि पानी की मांग को लेकर गए काका कॉलोनी वासी जलदाय विभाग के अधिकारी गोविंद जांगिड़ के पास अपनी शिकायत लेकर गए थे. कॉलोनी वासियों का आरोप है कि जलदाय विभाग के कार्यालय में एक्सईन ने उनको अपशब्द कहे और अभद्र व्यवहार किया.
यह भी पढ़ें. स्पीकर सीपी जोशी की एसएलपी पर SC आज करेगा सुनवाई, पायलट गुट ने भी दाखिल की कैविएट
वहीं, एक्सईन के अभद्र व्यवहार का वीडियो पत्रकार बना थे. यह बात अधिकारी को इतनी नागवार गुजरी उन्होंने अपना आपा खो दिया. उन्होंने ना सिर्फ पत्रकारों को धक्का दिया बल्कि पत्रकारों को मारने के लिए पीछे तक दौड़ पड़े. साथ ही उन्होंने पत्रकारों के साथ मारपीट करने की और मोबाइल तक छीनने की कोशिश की.
कॉलोनीवासियों को भी धक्का देकर गेट के बाहर निकाला
जब कॉलोनी वासियों ने पत्रकारों के साथ अभद्र व्यवहार करने का विरोध किया. जिसके बाद उन्हें धक्के मारकर जलदाय विभाग के गेट से बाहर निकाल दिया और कार्यालय का गेट बंद कर दिया. इस दौरान अधिकारी ने कहा कि सभी के ऊपर मुकदमा दर्ज करवा दूंगा और सभी को जेल में डलवा दूंगा. घटना के बाद से ही कॉलोनी वासियों में आक्रोश है. साथ ही सोशल मीडिया पर भी ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वहीं इस मामले में उपखंड अधिकारी रीना छिंपा ने कहा कि इस मामले की जांच करवाई जाएगी.