चूरू. जिले में कोरोना वायरस को लेकर आम लोगों को जागरूक करने के लिए चूरू चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग सक्रिय हो गया है. जिला मुख्यालय के पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय मेडिकल कॉलेज में गुरुवार को कोरोना वायरस अवेयरनेस को लेकर जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया.
इस कार्यशाला में राजकीय और निजी चिकित्सालय प्रतिनिधियों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक रहने और प्रचार-प्रसार करने के साथ ही संदिग्ध मरीज को आइसोलेशन में रखने और स्क्रीनिंग करने के निर्देश दिए गए. कार्यशाला में बताया गया कि किसी बीमार, जुकाम और निमोनिया ग्रस्त व्यक्ति के संपर्क से बचें. मास्क पहने, अपनी आंखों, नाक और मुंह को बार-बार ना छुए और हाथों को बार-बार साबुन से धोएं.
पढ़ें- चूरू के रतनगढ़ में उच्च शिक्षा मंत्री ने किया छात्र संघ कार्यालय का उद्घाटन
सीएमएचओ डॉ. भंवर लाल सर्वा ने निजी हॉस्पिटल के डॉक्टर्स से चीन से आने वाले ऐसे सभी व्यक्तियों को 28 दिन तक लगातार निगरानी में रखने के निर्देश दिए. वहीं, कोरोना वायरस से बचाव, नियंत्रण, जांच और उपचार सहित आमजन को जागरूक करने संबंधी गतिविधियों का संचालन करने को लेकर भी चर्चा की गई. साथ ही चिकित्सकों ने बताया कि कोरोना वायरस के लक्षण साधारण सर्दी जुखाम के लक्षणों से मिलते-जुलते हैं.
चिकित्सकों ने बताया कि इसमें नाक का बहना, खांसी, गले में खरास, सिर दर्द, सांस लेने में तकलीफ और बुखार जैसे लक्षण होते हैं. ऐसी स्थिति में स्वयं उपचार नहीं लेकर चिकित्सक की सलाह से उपचार लें. साथ ही खांसते और छीकते समय रुमाल का उपयोग करें. इस मौके पर अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. देवकरण गुरावा और वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. एसएस गोरी सहित कई चिकित्सा अधिकारी मौजूद रहे.