चूरू. राजकीय भर्तिया अस्पताल के ऑपरेशन थियेटर में महिला के साथ छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है. पीड़ित महिला गांठ का ऑपरेशन करवाने के लिए आई थी. पीड़ित महिला ने ऑपरेशन थियेटर में मौजूद चिकित्सक के सहायक कर्मचारी पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. महिला ने बताया कि उसे गले में गांठ की दिक्कत है. जिसके इलाज के लिए वो 8 दिन पहले राजकीय भर्तिया अस्पताल में दिखाने आई थी.
जिसके बाद डॉक्टर ने उसे शनिवार को ऑपरेशन की तारीख दी थी. शनिवार को जब महिला ऑपरेशन कराने के लिए अस्पताल में पहुंची. जिसके बाद डॉक्टर ने महिला को ऑपरेशन थियेटर में भर्ती किया. महिला ने बताया कि जैसे ही डॉक्टर बाहर निकला तो डॉक्टर के सहायक ने उसके साथ गंदी हरकतें की. जिसके बाद पीड़ित महिला थाने पहुंची. पुलिस ने बताया कि एक महिला उनके पास आई है. उसका कहना है कि राजकीय भर्तिया अस्पताल में उसके साथ छेड़छाड़ हुई है. लेकिन महिला ने अभी तक केस दर्ज नहीं करवाया है. अगर महिला केस दर्ज करवाती है तो जांच कर मामले में कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ें: झालावाड़ः जिला न्यायालय ने तांत्रिक को सुनाई 2 साल की सजा, युवती से छेड़छाड़ का था आरोप
सरकार ने निर्भया केस के बाद कानूनों में संशोधन किया था. अब छेड़छाड़ के कानूनों को पहले से ज्यादा सख्त बना दिया गया है. पहले इस तरह के मामलों में अधिकतम 2 साल तक की सजा का प्रावधान था. लेकिन 2013 में कानून में संशोधन कर इसमें अधिकतम 5 साल की सजा और जुर्माने का प्रावधान है. कानून के जानकार बताते हैं कि अब कई सेक्शन के तहत केस दर्ज किया जाता है. जिसमें आरोपी का बचना मुश्किल है.