सुजानगढ़ (चूरू). शहर के एक व्यक्ति ने निजी अस्पताल के चिकित्सकों पर अपनी पत्नी के इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है. डिलीवरी के दौरान पत्नी की मौत हो जाने के बाद पति ने ये मामला दर्ज करवाया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
थाने से मिली जानकारी के अनुसार मो. ने पुलिस को रिपोर्ट दी है कि उसकी पत्नी तायरा बानो को 13 जनवरी की शाम करीब साढ़े चार-पांच बजे बच्चा होने वाला था. उसने डिलवरी के लिए पत्नी को एक निजी हॉस्पीटल में भर्ती करवाया. अस्पताल वालों ने कहा कि कोई दिक्कत नहीं है, सामान्य डिलीवरी हो जायेगी. जिसके बाद शाम साढ़े 6 बजे डॉक्टरों ने बताया कि सामान्य डिलीवरी हो गई है, मां और बच्चा स्वस्थ है.
वहीं कुछ समय बाद डॉक्टरों ने बताया कि पेशेन्ट को ब्लिडिंग होने लगी है. ऑपरेशन करना पड़ेगा और बच्चादानी निकालनी पड़ेगी. यह बोल कर कुछ कागजों पर साइन करवाये. बाद में उसे बताया कि आपकी पत्नी की ज्यादा तबियत खराब है, बाहर से डॉक्टर बुलाना पड़ेगा.
पीड़ित पति ने बताया कि करीब नौ बजे रात को डॉ. शेर सिंह और डॉ. सरोज कुमार छाबड़ा को बुलाया. दोनो डॉक्टरों ने कहा कि आपकी पत्नी ठीक है. फिर सुबह पांच बजे अचानक बोले कि आपकी पत्नी का इलाज यहां सम्भव नहीं है, जयपुर ले जाओ. 14 जनवरी को सुबह साढ़े नौ बजे एस.एम.एस. हॉस्पीटल पंहूचे. वहां पर दिखाया तो उन्होने कहा कि आपकी पत्नी की मृत्यु हो गई है. वहीं मामले में पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर जांच कर रही है.