चूरू.लोकसभा चुनाव के दौरान जिन लोगों ने थानों में अपने लाइसेंस सुदा हथियार जमा कराए हैं. जिन लोगों ने हथियारों का यूआईएन नंबर और लाइसेंस का नवीनीकरण नहीं कराया है. उन व्यक्तियों को चुनाव के बाद हथियार रिलीज नहीं किए जाएंगे.
कलेक्टर संदेश नायक ने एसपी राजेंद्र कुमार के जरिए सभी पुलिस थानों को निर्देश दिए हैं. इन हथियारों को लोकसभा चुनाव से पहले ही जमा करावा लिया गया है. वहीं नायक ने बताया कि जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में 2097 शस्त्र जमा है. इनमें से करीब 700 शस्त्र ऐसे हैं, जो थानों में जमा है.
जिनका लाइसेंस रिन्यू नहीं कराया है या जिन व्यक्तियों ने पहले से लाइसेंस ले रखा है और दूसरी जगह चले गए हैं. और हमें सूचना नहीं दी है उन्हें नोटिस दिए जा रहे हैं.आपको बता दे कि लाइसेंस के नवीनीकरण की अंतिम तिथि 1 अप्रैल थी, लेकिन अब तक करीब 700 हथियार जमा है.
जिनके लाइसेंस का नवीनीकरण नहीं करवाया गया है.वहीं प्रशासन ने इनको नोटिस देने का काम शुरू कर दिया है. इसके बाद भी नवीनीकरण नहीं कराया, तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.