सरदारशहर (चूरू). प्रेरणा मंच के साप्ताहिक स्वच्छता अभियान के तहत स्थानीय रेलवे स्टेशन के पास स्थित बीकानेर बस स्टैंड पर श्रमदान कर स्वच्छता का संदेश दिया गया. अभियान में प्रेरणा मंच के अलावा कर्म भूमि सेवा संस्थान, ताल ट्रस्ट, लोक रंजन परिषद और नगरपालिका के स्वयं सेवकों ने सहयोग किया.
कार्यक्रम संयोजक सम्पत राम जांगिड़ ने समस्त श्रमदान कर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा, कि हम अपने सार्वजनिक परिसरों को स्वच्छ रखें और इनकी देखभाल करते रहें. यही संदेश देना हमारे अभियान का उद्देश्य है. हर नागरिक सार्वजनिक परिसरों की स्वच्छता और सुरक्षा का दायित्व अपना समझे तो हम स्वच्छ भारत का सपना साकार कर सकते हैं.
पढ़ें. चूरू : पुलिस ने निभाया सामाजिक सरोकार, जरूरतमंदों को बांटे कंबल
घने कोहरे और ठंड के बावजूद कई श्रमदानकर्ताओं ने अभियान में भाग लिया. इस अवसर पर शोभाकांत स्वामी , महावीर प्रसाद माली , इंद्रचंदपांडिया ,भंवरलाल सोनी , संजय भाट , मुकेश राजपुरोहित, धीरज प्रजापत, निजाम खान, संजय कुमार, बुलाकी शर्मा, संजय धौलपुरिया, कुशाल कसेरा, संजय राव, राहुल तिवाड़ी, सुरेश मीणा, धनसुख राव सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.