चूरू. जिला अभिभाषक संघ के चुनाव के लिए मतदान जारी है. वहीं यहां अध्यक्ष पद के लिए सीधा मुकाबला है. साथ ही दो अध्यक्ष और दो उपाध्यक्ष और दो महासचिव पद के लिए उम्मीदवार हैं. शहर के वकील लोकतांत्रिक तरीके से मतदान कर रहे हैं.
जिला अभिभाषक संघ के चुनाव के लिए शांतिपूर्ण मतदान जारी है. बार कांउसिल के चुनावों में अध्यक्ष पद के लिए जहां सीधा मुकाबला है, वहीं उपाध्यक्ष पद के लिए नरेंद्र सिंह योगेश शर्मा के बीच रोचक मुकाबला चल रहा है. महासचिव पद के लिए यहां आमने-सामने की लड़ाई है. वहीं अध्यक्ष पद के लिए दो उम्मीदवार मैदान में हैं. साथ ही उपाध्यक्ष पद के लिए भी दो, महासचिव पद के लिए दो प्रत्याशियों ने दावेदारी जताई है. शहर के अधिवक्ताओं द्वारा मतदान किया जा रहा है. जिसके बाद मतगणना होगी.
यह भी पढ़ें. तारानगर : वार्ड नंबर 1 में गंदे पानी की समस्या, वार्डवासियों में आक्रोश
अध्यक्ष पद के लिए यहां पवन शर्मा और सुरेंद्र सिंह शेखावत के बीच सीधा मुकाबला है. वहीं उपाध्यक्ष पद के लिए नरेंद्र सिंह व योगेश शर्मा के बीच सीधी टक्कर देखी जा रही है. वहीं महासचिव पद के लिए भी आमने-सामने का रोचक मुकाबला है. सुबह 10 बजे से ही मतदान की प्रक्रिया शुरू हुई, जो शाम 4 बजे तक चलेगी. अधिवक्ता लोकतांत्रिक तरीके से गुप्त मतदान कर रहे हैं.