चूरू. दो मई को होने वाली सुजानगढ़ उपचुनाव की मतगणना कोरोना महामारी के साए में होगी. जिला प्रशासन से मतगणना को लेकर बड़े स्तर पर तैयारियां की जा रही है. चूरू की राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज पहुंचे मतगणना स्थल का जायजा लेने उप जिला निर्वाचन अधिकारी पीआर मीणा ने इस दौरान ईटीवी भारत से विशेष बातचीत की. जिसमें उन्होंने बताया कि 30 राउंड में मतगणना संपन्न होगी और शाम चार बजे तक नतीजे आ जाएंगे.
उप जिला निर्वाचन अधिकारी पीआर मीणा ने बताया कि मतगणना 14 टेबलों पर होगी. जिनमे सात टेबल आर ओ और सात टेबल एआरओ के कक्ष में होगी. मतगणना कक्ष तैयार कर लिए गए है. साथ ही सुरक्षा संबंधी सभी पहलुओं और कोविड-19 की दो मई को होने वाली मतगणना में संपूर्ण पालना कैसे करवाए जाए, इस पर भी तैयारियां चल रही है. उन्होंने बताया कि मतगणना स्थल पर ऑक्सीजन सिलेंडर लगी एक 108 एंबुलेंस होगी और एक क्वॉरेंटाइन सेंटर की व्यवस्था होगी. जिससे मतगणना स्थल पर आने वाले प्रत्येक अधिकारी कर्मचारी की थर्मल स्क्रिनिंग की जाए और टेम्परेचर अधिक होने पर उक्त कार्मिक को क्वॉरेंनटाइन किया जाए. उन्होंने बताया कि परिणाम ऑनलाइन करने का रिहर्सल किया गया और ऑब्जर्वर की उपस्थिति में विविपैट का रिहर्सल किया जाएगा.
यह भी पढ़ें. चूरूः हथियारों के साए में सांस की आस...जिला अस्पताल में ऑक्सीजन सिलेंडर स्टॉक रूम के बाहर SI तैनात
त्रि स्तरीय सुरक्षा घेरे में होगी मतगणना
चूरू की राजकीय Polytechnic College में सुजानगढ़ विधानसभा में उपचुनाव की मतगणना त्रि स्तरीय सुरक्षा घेरे में होगी. मतगणना स्थल के अंदर बीएसफ के जवान और मतगणना स्थल परिसर में आरएसी के जवान और मतगणना स्थल के बाहर राजस्थान पुलिस के जवान तैनात रहेंगे. उन्होंने बताया कि सुरक्षा के लिहाज से पॉइंट बनाए गए है और सीसीटीवी कैमरों से मतगणना स्थल की निगरानी होगी.
यह भी पढ़ें. Corona Vaccine की कमी के बीच गहलोत सरकार का फैसला, 1 मई से सिर्फ 35 से 44 वर्ष की आयु के लाभार्थियों को ही लगेगा टीका
एलईडी पर स्क्रीन पर दिखेंगे नतीजे
मतगणना स्थल पर एक मीडिया कर्मियों के लिए मीडिया सेंटर भी बनाया गया है जिसमे स्क्रीन पर लगी एलईडी में मतगणना की अपडेट दिखाई जाएगी. मतगणना स्थल पर उद्घोषणा के लिए साउंड सिस्टम की भी व्यवस्था की गई है. जिससे मतगणना स्थल के बाहर खड़े दूर दूर तक लोगों को अपडेट मिल सके. एक बड़ी बात यहां सामने आई कि प्रत्येक राउंड को ऑनलाइन किया जाएगा और उसके बाद ही दूसरा राउंड शुरू होगा.