चूरू. जिले में रविवार को ग्रामीण कबड्डी खेलकूद प्रतियोगिता की शुरूआत हुई. प्रतियोगिता के मुकाबले राजकीय कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय के खेल मैदान में खेले जा रहे हैं. प्रतियोगिता के दौरान खेले जा रहे मुकाबलों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को ग्रामीणों की ओर से नगद पुरस्कार भी दिए गए. इससे खेल और भी ज्यादा रोमांचक रहा. प्रतियोगिता में जूनियर और सीनियर टीम भाग ले रही हैं.
बता दें कि प्रतियोगिता में आस-पास के ग्रामीण इलाकों की 16 टीमें भाग ले रही है. ऐसे में गांव में एक दिन के लिए माहौल कबड्डी मय हो गया है. इस टूर्नामेंट में कई राज्य स्तरीय स्कूली खिलाड़ी भी शामिल रहेंगे. करणी क्लब कबड्डी प्रतियोगिता आयोजन समिति के सदस्य विजेंद्र भाटी का कहना है कि इस प्रतियोगिता में विजेता टीम को 61 सौ रुपये नकद और ट्रॉफी, उप विजेता टीम को 41 सौ रुपए नकद और ट्रॉफी दी जाएगी.
पढ़ें: कोटा में बाढ़ के हालात, सेना और NDRF के जवानों ने संभाला मोर्चा
साथ ही बेस्ट राइडर और बेस्ट डिफेंडर का पुरस्कार भी दिया जाएगा. पहले टूर्नामेंट का उद्घाटन जिला प्रमुख हरलाल सहारण और भाजपा नेता विक्रम कोटवाद ने किया. पिछले 5 साल से आयोजित की जा इस कबड्डी प्रतियोगिता को लेकर ग्रामीणों में खासा उत्साह है.