चूरू. जिले में पुलिस के हेडकांस्टेबल के पद पर तैनात डूंगरसिंह ने जनप्रतिनिधियों से परेशान होकर गंभीर आरोप लगाते हुए स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति की मांग की है. डूंगरसिंह एक मामले में लाइन हाजिर कर दिया गया था.
दरअसल, जिले के साहवा पुलिस थाने में तैनात हेड कांस्टेबल डूंगर सिंह ने बताया कि मारपीट के एक मामले की वह जांच कर रहे थे. डूंगर सिंह का आरोप है कि इस मामले को लेकर अपने आप को जनप्रतिनिधि बताने वाले भुवाड़ी सरपंच शीशराम और अली शेर ने फोन कर मामले को रफा-दफा करने की की बात कही.
बकौल हेड कांस्टेबल डूंगर सिंह उन्होंने कहा कि अनुसंधान में जो भी तथ्य पाए जाएंगे, उसके अनुरूप होगा अगर निर्दोष है, तो कार्रवाई नहीं होगी और दोषी है तो नियमानुसार कार्रवाई होगी. इस पर तिलमिलाए जनप्रतिनिधियों ने हेड उनके साथ गाली गलौज की. और परिवार के साथ अभद्रता की धमकी भी दी.
यह भी पढ़ें- जालोर बस अग्निकांड: जिंदा जले 6 लोग, मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख की सहायता देगी सरकार
हेड कांस्टेबल डूंगर सिंह ने अपने साथ हुए इस पूरे घटनाक्रम को साहवा थाने के एचएम को बताया तो थाने के एचएम ने हेड कांस्टेबल डूंगर सिंह के पास आए फोन नंबर पर फोन किया तो आरोपियों ने वहीं बात फिर से दोहराई. इसके बाद हेड कांस्टेबल डूंगर सिंह ने यह सारा मामला साहवा थाने के रोजनामचा में रपट अंकित कर दी. डूंगर सिंह का आरोप है कि इस बात से जिससे तिलमिलाए जनप्रतिनिधियों ने अपने रसूख का इस्तेमाल करते हुए उन्हें लाइन हाजिर करवा दिया. अब डूंगरसिंह ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति की मांग की है.