सादुलपुर (चूरू). क्षेत्र के लॉर्डस स्कूल के निकट अज्ञात चोरों ने एक दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम देने का प्रयास किया, लेकिन वह सफल नहीं हो सके. घटना का पता चलते ही स्थानीय लोगों ने चोर का पीछा भी किया, लेकिन चोर फायरिंग करते हुए वहां से भागने में सफल हो गए.
जानकारी के अनुसार राजगढ़ के सैनिक कॉलोनी निवासी गुलाब पूनिया की एमआरएफ टायर की एजेंसी में पिछले दरवाजे को तोड़कर 4 चोर अंदर घुस गए. हालांकि वहां पर एक व्यक्ति कमरे में सोया हुआ था, लेकिन चोरों ने उसके कमरे के आगे कुंडी लगाकर लॉक कर दिया. चोर जब वारदात को अंजाम देने जा रहे थे, तभी कुत्ते भौंकने लगे. कुत्ते भौंकने पर आसपास के लोगों को शंका हो गई और कई युवक अल्ताफ, सदीक, विक्रम आदि दुकान की ओर भागे. यह स्थिति देखकर चोर भी भाग निकले.
पढ़ें-वसुंधरा राजे को नजरअंदाज किया तो भाजपा की दुर्गति होगी: परसादी लाल मीणा
जहां युवकों ने उनका पीछा किया, तभी एक चोर ने मुख्य मार्ग पर और एक चोर ने गली में भागते हुए दो हवाई फायर कर डाले, फायर किए जाने पर पीछा करने वाले युवक भी ठिठक गए और चोर मौके का फायदा उठाकर भाग निकले. घटना की सूचना मिलते ही राजगढ़ के थानाधिकारी गुरु भूपेंद्र सिंह भी घटनास्थल पर पहुंच गए और आवश्यक जानकारी लेते हुए अपने स्तर पर प्रयास भी किया, लेकिन तब तक चोर फरार हो चुके थे.