ETV Bharat / state

भीषण हादसा: टायर फटने से अनियंत्रित होकर जीप में जा घुसा ट्रक, महिला-बच्चों समेत 4 की मौत - चूरू में भीषण हादसा

जिले के भालेरी थाना इलाके के गांव तोगावास के पास रविवार देर शाम एक जीप और ट्रक की भीषण भिड़ंत हो गई. हादसे में जीप सवार चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. 19 लोग घायल हो गए. घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया.

road accident in churu rajasthan ,churu road
भीषण हादसा...
author img

By

Published : Feb 22, 2021, 2:09 AM IST

चूरू. जिले के भालेरी थाना इलाके के गांव तोगावास के पास रविवार देर शाम एक जीप और ट्रक की भीषण भिड़ंत हो गई. हादसे में जीप सवार चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. 19 लोग घायल हो गए. घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया.

चूरू में भीषण हादसे में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई...

जानकारी के अनुसार, गाड़ी में सवार सभी लोग हरियाणा के बहल तहसील के सहरडा गांव के निवासी हैं. जिसके साथ उनके रिश्तेदार ददरेवा से सवार हुए थे. गाड़ी में सवार सभी लोग सरदारशहर के रूपलीसर गांव में एक शोकसभा में बैठने के लिए जा रहे थे. इसी दौरान तारानगर की तरफ जा रहे ट्रक का अचानक टायर फट गया. जिस कारण ट्रक अनियंत्रित होकर सामने से आ रही जीप से जा टकराया. हादसा इतना भीषण था कि जीप चकनाचूर हो गई, वहीं मौके पर कोहराम मच गया.

पढ़ें: हनुमानगढ़ में अनियंत्रित कार ने मारी बाइक को टक्कर, एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत

हादसे में जीप में सवार दो महिलाओं और एक बच्चे सहित चार जनों की मौत हो गई. वहीं, 19 जने गंभीर घायल हो गए. हादसे की सूचना मिलने पर भालेरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए राजकीय भर्तियां अस्पताल के आपातकालीन वार्ड पहुंचाया, जहां से गंभीर घायलों को हायर सेंटर के लिए रैफर कर दिया. दर्दनाक सड़क हादसे की सूचना पर कलेक्टर सांवरमल वर्मा, एसपी नारायण टोगस, पीएमओ डॉ. एफएच गौरी, सीओ सिटी ममता सारस्वत अस्पताल पहुंचे और घायलों की कुशलक्षेम पूछी. पुलिस ने मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाए हैं, जहां परिजनों की उपस्थिति में शवों का पोस्टमार्टम होगा.

चूरू. जिले के भालेरी थाना इलाके के गांव तोगावास के पास रविवार देर शाम एक जीप और ट्रक की भीषण भिड़ंत हो गई. हादसे में जीप सवार चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. 19 लोग घायल हो गए. घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया.

चूरू में भीषण हादसे में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई...

जानकारी के अनुसार, गाड़ी में सवार सभी लोग हरियाणा के बहल तहसील के सहरडा गांव के निवासी हैं. जिसके साथ उनके रिश्तेदार ददरेवा से सवार हुए थे. गाड़ी में सवार सभी लोग सरदारशहर के रूपलीसर गांव में एक शोकसभा में बैठने के लिए जा रहे थे. इसी दौरान तारानगर की तरफ जा रहे ट्रक का अचानक टायर फट गया. जिस कारण ट्रक अनियंत्रित होकर सामने से आ रही जीप से जा टकराया. हादसा इतना भीषण था कि जीप चकनाचूर हो गई, वहीं मौके पर कोहराम मच गया.

पढ़ें: हनुमानगढ़ में अनियंत्रित कार ने मारी बाइक को टक्कर, एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत

हादसे में जीप में सवार दो महिलाओं और एक बच्चे सहित चार जनों की मौत हो गई. वहीं, 19 जने गंभीर घायल हो गए. हादसे की सूचना मिलने पर भालेरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए राजकीय भर्तियां अस्पताल के आपातकालीन वार्ड पहुंचाया, जहां से गंभीर घायलों को हायर सेंटर के लिए रैफर कर दिया. दर्दनाक सड़क हादसे की सूचना पर कलेक्टर सांवरमल वर्मा, एसपी नारायण टोगस, पीएमओ डॉ. एफएच गौरी, सीओ सिटी ममता सारस्वत अस्पताल पहुंचे और घायलों की कुशलक्षेम पूछी. पुलिस ने मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाए हैं, जहां परिजनों की उपस्थिति में शवों का पोस्टमार्टम होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.