चूरू. जिला मुख्यालय के टाउन हॉल में सोमवार को दो दिवसीय उद्यम समागम का शुभारंभ हुआ. इसके तहत औद्योगिक विकास को गति प्रदान करने, सरकार की औद्योगिक विकास योजनाओं की जानकारी उद्यमियों को उपलब्ध कराने, स्थानीय स्तर पर उद्यमियों से सीधा संवाद स्थापित किया जाएगा. ये कार्यक्रम जिला प्रशासन और जिला उद्योग केंद्र की ओर से आयोजित किया गया.
जिला कलेक्टर संदेश नायक ने कहा कि सरकार की ओर से उद्यमिता को प्रोत्साहित करने के लिए व्यापक प्रयास किए जा रहे हैं. जरूरत इस बात की है कि हम क्षेत्र की परिस्थितियों और मानव संसाधन की गुणवंता को देखते हुए ऐसे उद्योग स्थापित करें, जो यहां के युवाओं को अधिक रोजगार देने में और लोगों का जीवन स्तर ऊंचा उठाने में सक्षम हो.
पढ़ें- चूरूः बकाया बीमा क्लेम को लेकर किसानों ने किया विरोध प्रदर्शन
उन्होंने कहा कि जिले में संचालित पॉलिटेक्निक कॉलेज और आईटीआई का पूरा लाभ यहां के युवा उठाए. साथ ही कहा कि छोटी-छोटी औद्योगिक इकाइयां उनके जीवन को बदल सकती है. अमीर बनने का कोई शॉर्टकट नहीं है, जो भी लोग आज बड़े आदमी बने हैं. सभी ने अपने जीवन में बड़ी मेहनत और लगन से काम किया है और शुरुआती संघर्ष से लगभग सभी को गुजरना पड़ता हैं.
उन्होंने कहा कि वुडन और टेक्सटाइल क्षेत्र में यहां बहुत अच्छा काम हो रहा है, लेकिन उसे अधिक और बेहतर मार्केटिंग की जरूरत हैं. इस दौरान विभिन्न फर्मों और सरकारी विभागों की ओर से स्टॉल लगाई गई. यहां सभी को आकर्षित करने वाली चंदन की कारीगरी और कलात्मक फर्नीचर की स्टॉल्स थी. वहीं, इस प्रदर्शनी में बूंदी-बंधेज से जुड़े स्टाल भी देखे गए.