चूरू. शहर की को-ऑपरेटिव बैंक के पास हुई चोरी की वारदात का कोतवाली पुलिस ने 36 घंटे बाद खुलासा करते हुए दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. कोतवाली थाना पुलिस ने चोरी की इस वारदात का खुलासा करने के लिए टीम गठित की और साइबर सेल की मदद ली. जिसके बाद इन दोनों शातिर चोरों को गिरफ्तार करने में पुलिस ने सफलता हासिल की है.
पुलिस गिरफ्त में आए दोनों शातिर चोर अजमेर के केकड़ी निवासी हैं. जो शहर में मजदूरी के बहाने रहते थे और रात को चोरी की वारदात को अंजाम देते थे. गिरफ्तार चोरों ने धर्म स्तूप के नजदीक को-ऑपरेटिव बैंक के पास दो दुकानों से नगदी और सामान चोरी किए थे. कोतवाली पुलिस की टीम ने वारदात स्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले और लोगों से पूछताछ कर आरोपियों तक पहुंचने में सफलता हासिल की.
पढ़ें: सीएम ने सड़क दुर्घटना के लिए किए गंभीर प्रयास, पेयजल और ऊर्जा पर भी खास ध्यान
गुरुवार को ही कोतवाली थाने में पीड़ित दुकानदार ने अज्ञात के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज करवाया था. आरोपियों ने रात के समय बैंक के पास दो दुकानों के ताले तोड़कर नगदी और सामान पर हाथ साफ कर दिया था. वहीं पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि आरोपियों ने और कहां-कहां वारदात को अंजाम दिया है.